धमतरी : कुरमातराई गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों ने प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्कूल में ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए. बच्चों ने करीब 2 घंटे तक प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभिभावकों और बच्चों को समझाइश देकर धरना खत्म करवाया. मामले में अधिकारियों ने प्रिंसिपल को हटा दिया है.
दरअसल, स्कूल की प्रिंसिपल अमिता ध्रुव के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं. बच्चों के मुताबिक प्रिंसिपल उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही थी. साथ ही अन्य शिक्षकों को धमकी भी देती थी, जिसकी वजह से स्कूल के बच्चे भी काफी परेशान थे. वहीं उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही थी. इस वजह से स्कूल में आने वाले छात्रों की संख्या भी घटते जा रही थी.
प्रिंसिपल की वजह से स्कूल का माहौल खराब
बच्चों का कहना है कि, 'जब से स्कूल में प्रिंसिपल आई है तब से स्कूल का माहौल खराब हो गया है. बच्चों के सामने ही अन्य टीचरों को अपमानित किया जाता है.
प्रिंसिपल को हटाया गया
प्रिंसिपल के व्यवहार से तंग आकर बच्चों ने धरना प्रदर्शन किया, वहीं इधर बच्चों के धरना प्रदर्शन की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्होंने पालकों और बच्चों को समझाइश दी. साथ ही प्रिंसिपल को स्कूल से हटाकर शिक्षा विभाग में अटैच करने की जानकारी दी गई, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ और स्कूल का ताला खोलकर बच्चों को फिर से स्कूल भेजा गया.