ETV Bharat / state

SPECIAL: पक्षियों के 'विश्वकर्मा' बया के आगे फेल आर्किटेक्ट, बारिश से पहले बनाए खूबसूरत घोंसले

मौसम वैज्ञानिकों के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप ऐसे पक्षी को जानते हैं, जो खुद मौसम वैज्ञानिक भी है और इंजीनियर भी. बया पक्षी यानी विवर बर्ड मानसून आते ही अपने घोंसले बनाने में लग जाती है, जो किसी बॉटल के आकार का होता है.

nest of weaver bird in dhamtari
बया चिड़िया मानसून आने से पहले बनाती हैं घोंसले
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 8:25 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 12:30 PM IST

धमतरी: भगवान ने प्रकृति बनाई, न जाने कितने तरह के पशु-पक्षी, जीव-जंतु इसी प्रकति की गोद में पलते हैं. कभी-कभी हम आप पशु-पक्षियों के व्यवहार से हैरान रह जाते हैं. बया ऐसा ही एक पक्षी है, जिसके घोंसले न सिर्फ खूबसूरत आर्किटेक्चर की निशानी हैं बल्कि मौसम का रुख पहचानने में भी माहिर हैं.

छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल अच्छी बारिश हो सकती है और प्रकृति भी कुछ ऐसा ही संकेत दे रही है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मानसून का सटीक अनुमान बया पक्षी भी लगा लेता है. बया को विवर बर्ड के नाम से भी जाना जाता है. ये पक्षी मानसून से पहले ही अपना घोंसला बनाना शुरू कर देता है. इस पक्षी को मानसून की अच्छी समझ भी होती है. ये चिड़िया हमेशा अपना घोंसला पूर्व दिशा की तरफ बनाती है, ताकि मानसूनी हवाओं से बच सके.

बया के खूबसूरत घोंसले, देखकर हो जाएंगे हैरान

बड़ी समझदारी और खूबसूरती से बनाते हैं घोंसला

धमतरी के कई इलाकों में इन दिनों बया पक्षियों ने बड़ी संख्या में अपना घोंसला तैयार कर लिया है. ये पक्षी ऐसे स्थानों पर अपना घोंसला बनाते हैं, जहां दुश्मन भी उसे छू ना पाए. इनके अंडों को सबसे ज्यादा आंखों से खतरा होता है. इस कारण यह अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं और कांटेदार पेड़ों की लंबी शाखाओं में अपना घोंसला बनाते हैं. जहां नीचे गहरा पानी भरा होता है. बया पक्षी का घोंसला बॉटल के आकार का होता है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक होता है. पेड़ पर लटके हुए ये घोंसले लोगों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं होते.

मानसून खत्म होते ही छोड़ देते हैं घोसले

पक्षियों जानकार के मुताबिक प्रजनन काल के समय बया चिड़िया का रंग पीला होता है और बड़े होने के बाद इनका रंग भूरा होता है. प्रजनन काल के दौरान ये एक ही पेड़ पर रहते हैं और मानसून खत्म होते ही यह बच्चों के साथ अपने घोंसले को छोड़ देते हैं. मादा के मुकाबले नर बया ज्यादा सुंदर होता है.

बया के शिकार पर प्रतिबंध

वन्य जीव अधिनियम 1972 की अनुसूची 4 में बया पक्षी को संरक्षित किया गया है. इसके तहत इनको कैद में रखने या उनके शिकार करने पर पाबंदी है, लेकिन फिर भी इसका शिकार किया जाता है. इस वजह से इनकी संख्या कम होती जा रही है.

घोंसले बनाने में लगते हैं 28 दिन

पक्षी विशेषज्ञ अमर मुलवानी का कहना है कि बया का घोंसला नर बनाता है. घोंसला बनाने में करीब 28 दिन का समय लगता है. नर बया करीब एक मीटर के घास के कई टुकड़ों को चोंच से काटकर लाता है और आधा घोंसला बनाता है. इसके बाद आधे बने घोसले को वह मादा पक्षी को दिखाता है. मादा को यह घोसला पसंद आने पर दोनों इसे मिलकर बनाते हैं. किसी समझदार इंजीनियर की तरह घास को बुनकर वह अपना घोसला बनाते हैं. अमर मुलवानी बताते हैं कि ये चिड़िया भारी बारिश का संकेत देती है.

पढ़ें- आपके घर-आंगन की चिड़िया...मैं हूं गौरैया

गौरैया प्रजाति की इस चिड़िया को प्रकृति का विश्वकर्मा भी कहा जाता है, जो बरसात शुरू होने से पहले अपना आशियाना तैयार कर लेती है. वहीं समूह में रहने वाले ये पक्षी एकजुटता बनाए रखने का संदेश भी देते हैं.

धमतरी: भगवान ने प्रकृति बनाई, न जाने कितने तरह के पशु-पक्षी, जीव-जंतु इसी प्रकति की गोद में पलते हैं. कभी-कभी हम आप पशु-पक्षियों के व्यवहार से हैरान रह जाते हैं. बया ऐसा ही एक पक्षी है, जिसके घोंसले न सिर्फ खूबसूरत आर्किटेक्चर की निशानी हैं बल्कि मौसम का रुख पहचानने में भी माहिर हैं.

छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल अच्छी बारिश हो सकती है और प्रकृति भी कुछ ऐसा ही संकेत दे रही है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मानसून का सटीक अनुमान बया पक्षी भी लगा लेता है. बया को विवर बर्ड के नाम से भी जाना जाता है. ये पक्षी मानसून से पहले ही अपना घोंसला बनाना शुरू कर देता है. इस पक्षी को मानसून की अच्छी समझ भी होती है. ये चिड़िया हमेशा अपना घोंसला पूर्व दिशा की तरफ बनाती है, ताकि मानसूनी हवाओं से बच सके.

बया के खूबसूरत घोंसले, देखकर हो जाएंगे हैरान

बड़ी समझदारी और खूबसूरती से बनाते हैं घोंसला

धमतरी के कई इलाकों में इन दिनों बया पक्षियों ने बड़ी संख्या में अपना घोंसला तैयार कर लिया है. ये पक्षी ऐसे स्थानों पर अपना घोंसला बनाते हैं, जहां दुश्मन भी उसे छू ना पाए. इनके अंडों को सबसे ज्यादा आंखों से खतरा होता है. इस कारण यह अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं और कांटेदार पेड़ों की लंबी शाखाओं में अपना घोंसला बनाते हैं. जहां नीचे गहरा पानी भरा होता है. बया पक्षी का घोंसला बॉटल के आकार का होता है, जो दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक होता है. पेड़ पर लटके हुए ये घोंसले लोगों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं होते.

मानसून खत्म होते ही छोड़ देते हैं घोसले

पक्षियों जानकार के मुताबिक प्रजनन काल के समय बया चिड़िया का रंग पीला होता है और बड़े होने के बाद इनका रंग भूरा होता है. प्रजनन काल के दौरान ये एक ही पेड़ पर रहते हैं और मानसून खत्म होते ही यह बच्चों के साथ अपने घोंसले को छोड़ देते हैं. मादा के मुकाबले नर बया ज्यादा सुंदर होता है.

बया के शिकार पर प्रतिबंध

वन्य जीव अधिनियम 1972 की अनुसूची 4 में बया पक्षी को संरक्षित किया गया है. इसके तहत इनको कैद में रखने या उनके शिकार करने पर पाबंदी है, लेकिन फिर भी इसका शिकार किया जाता है. इस वजह से इनकी संख्या कम होती जा रही है.

घोंसले बनाने में लगते हैं 28 दिन

पक्षी विशेषज्ञ अमर मुलवानी का कहना है कि बया का घोंसला नर बनाता है. घोंसला बनाने में करीब 28 दिन का समय लगता है. नर बया करीब एक मीटर के घास के कई टुकड़ों को चोंच से काटकर लाता है और आधा घोंसला बनाता है. इसके बाद आधे बने घोसले को वह मादा पक्षी को दिखाता है. मादा को यह घोसला पसंद आने पर दोनों इसे मिलकर बनाते हैं. किसी समझदार इंजीनियर की तरह घास को बुनकर वह अपना घोसला बनाते हैं. अमर मुलवानी बताते हैं कि ये चिड़िया भारी बारिश का संकेत देती है.

पढ़ें- आपके घर-आंगन की चिड़िया...मैं हूं गौरैया

गौरैया प्रजाति की इस चिड़िया को प्रकृति का विश्वकर्मा भी कहा जाता है, जो बरसात शुरू होने से पहले अपना आशियाना तैयार कर लेती है. वहीं समूह में रहने वाले ये पक्षी एकजुटता बनाए रखने का संदेश भी देते हैं.

Last Updated : Jun 20, 2020, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.