ETV Bharat / state

Stone Mines Fatal in Dhamtari: धमतरी में पत्थर खदानें बनीं जानलेवा, स्कूल के सामने खदान में ब्लास्ट से छात्रा घायल - भोजराम ध्रुव

Stone Mines Fatal in Dhamtari: धमतरी में स्कूल के पास पत्थर खदान स्कूली बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. धमतरी के कुरुद के कोकड़ी गांव में स्कूल के पास पत्थर खदान संचालित है. यहां बुधवार को दोपहर ब्लास्टिंग का कार्य हो रहा था. उसी दौरान लंच में बच्ची स्कूल परिसर में घूम रही थी. तभी एक पत्थर का टुकड़ा उसके सिर में आकर लगा.जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गई. Girl Injured In Blast At Stone Mine

Stone Mines Fatal in Dhamtari
धमतरी में पत्थर खदानें बनीं जानलेवा
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 7:23 PM IST

धमतरी: धमतरी के कुरुद में स्कूल के आस पास पत्थर खदानें हैं. इन माइंस में दिन रात पत्थर को ब्लास्ट कर तोड़ा जा रहा है. इस ब्लास्टिंग कार्य में एक स्कूली बच्ची बुधवार को घायल हो गई. पूरी घटना कोकड़ी गांव की है. यहां हर दिन की तरह बुधवार को कोकड़ी प्राइमरी स्कूल में रागिनी ध्रुव की नाम की बच्ची पढ़ने के लिए गई. दोपहर में लंच का समय आया. स्कूल में लंच ब्रेक हुआ. बच्ची खाना खाने के लिए स्कूल परिसर में बाहर निकली. इस दौरान स्कूल के पास पत्थर खदान में ब्लास्टिंग हुआ. जिसमें एक पत्थर का टुकड़ा आकर रागिनी ध्रुव के सिर पर लगा. जिससे रागिनी तत्काल बेहोश हो गई.

ब्लास्टिंग के बाद पत्थर से बच्ची हुई घायल: ब्लास्टिंग के बाद पत्थ का टुकड़ा सिर पर लगने से रागिनी के बेहोश होने पर स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल स्टाफ ने इसकी जानकारी रागिनी के परिजनों को दी. उसके बाद आनन फानन में रागिनी के परिवार वाले स्कूल में पहुंचे. उसे राजिम के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन स्थिति गंभीर होने के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया है. जहां रागिनी का इलाज चल रहा है. उसके पिता भोजराम ध्रुव अपनी आठ साल की बच्ची की इस हालत के लिए पत्थर खदान चलाने वालों को दोषी मान रहे हैं.

स्कूल से आधा किलोमीटर दूर है पत्थर खदान: ग्रामीणों के अनुसार स्कूल से करीब आधा किलोमीटर दूर पत्थर खदान है. जहां आए दिन ब्लास्टिंग होती रहती है. बुधवार को भी यहां बड़े बारूद से पत्थर को ब्लास्ट किया गया.जिसका पत्थर छिटक कर स्कूली छात्रा पर गिर गया.हालांकि गांव में यह पहली घटना है लेकिन इस घटना ने स्कूली बच्चों के अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है.परिजनों ने इसकी शिकायत कुरूद पुलिस और जिला कलेक्टर से की है.

रायपुर डीईओ की बड़ी कार्रवाई, द रेडिएंट स्कूल की मान्यता रद्द
बिलासपुर के जरहाभाठा सरकारी स्कूल में हादसा, छत का प्लास्टर गिरने से हेड मास्टर घायल
ओडिशा में खेल प्रतियोगिता के दौरान छात्र के गले में लगा भाला

गांववाले प्रशासन पर उठा रहे सवाल: इस घटना से गांववालों में गुस्सा है. स्कूल के पास पत्थर खदान चलाने को लेकर गांव वाले प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. स्कूल के पास पत्थर खदान की मंजूरी क्यों दी गई. इस तरह के प्रश्न गांव वाले प्रशासन से पूछ रहे हैं. क्या प्रशासन बड़ी घटना का इंतजार कर रही है.कोकड़ी गांव के प्राइमरी स्कूल में करीब 250 बच्चे पढ़ाई करते हैं. अगर ऐसे में कभी स्कूल में बड़ी अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. ?

धमतरी: धमतरी के कुरुद में स्कूल के आस पास पत्थर खदानें हैं. इन माइंस में दिन रात पत्थर को ब्लास्ट कर तोड़ा जा रहा है. इस ब्लास्टिंग कार्य में एक स्कूली बच्ची बुधवार को घायल हो गई. पूरी घटना कोकड़ी गांव की है. यहां हर दिन की तरह बुधवार को कोकड़ी प्राइमरी स्कूल में रागिनी ध्रुव की नाम की बच्ची पढ़ने के लिए गई. दोपहर में लंच का समय आया. स्कूल में लंच ब्रेक हुआ. बच्ची खाना खाने के लिए स्कूल परिसर में बाहर निकली. इस दौरान स्कूल के पास पत्थर खदान में ब्लास्टिंग हुआ. जिसमें एक पत्थर का टुकड़ा आकर रागिनी ध्रुव के सिर पर लगा. जिससे रागिनी तत्काल बेहोश हो गई.

ब्लास्टिंग के बाद पत्थर से बच्ची हुई घायल: ब्लास्टिंग के बाद पत्थ का टुकड़ा सिर पर लगने से रागिनी के बेहोश होने पर स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल स्टाफ ने इसकी जानकारी रागिनी के परिजनों को दी. उसके बाद आनन फानन में रागिनी के परिवार वाले स्कूल में पहुंचे. उसे राजिम के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन स्थिति गंभीर होने के बाद उसे रायपुर रेफर किया गया है. जहां रागिनी का इलाज चल रहा है. उसके पिता भोजराम ध्रुव अपनी आठ साल की बच्ची की इस हालत के लिए पत्थर खदान चलाने वालों को दोषी मान रहे हैं.

स्कूल से आधा किलोमीटर दूर है पत्थर खदान: ग्रामीणों के अनुसार स्कूल से करीब आधा किलोमीटर दूर पत्थर खदान है. जहां आए दिन ब्लास्टिंग होती रहती है. बुधवार को भी यहां बड़े बारूद से पत्थर को ब्लास्ट किया गया.जिसका पत्थर छिटक कर स्कूली छात्रा पर गिर गया.हालांकि गांव में यह पहली घटना है लेकिन इस घटना ने स्कूली बच्चों के अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है.परिजनों ने इसकी शिकायत कुरूद पुलिस और जिला कलेक्टर से की है.

रायपुर डीईओ की बड़ी कार्रवाई, द रेडिएंट स्कूल की मान्यता रद्द
बिलासपुर के जरहाभाठा सरकारी स्कूल में हादसा, छत का प्लास्टर गिरने से हेड मास्टर घायल
ओडिशा में खेल प्रतियोगिता के दौरान छात्र के गले में लगा भाला

गांववाले प्रशासन पर उठा रहे सवाल: इस घटना से गांववालों में गुस्सा है. स्कूल के पास पत्थर खदान चलाने को लेकर गांव वाले प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. स्कूल के पास पत्थर खदान की मंजूरी क्यों दी गई. इस तरह के प्रश्न गांव वाले प्रशासन से पूछ रहे हैं. क्या प्रशासन बड़ी घटना का इंतजार कर रही है.कोकड़ी गांव के प्राइमरी स्कूल में करीब 250 बच्चे पढ़ाई करते हैं. अगर ऐसे में कभी स्कूल में बड़ी अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.