ETV Bharat / state

धमतरी: चीतल के खाल और सींग के साथ तस्कर गिरफ्तार - हिरण के खाल की तस्करी

धमतरी में पुलिस ने चीतल की खाल और सींग बरामद किया है. आरोपी को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल मामले की विस्तार से जांच की जा रही है.

smuggler-arrested-with-deer-skin-and-horn
चीतल के खाल और सींग के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:30 PM IST

धमतरी: नगरी में वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चीतल की खाल और 2 चीतल के सींग बरामद की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली गई है. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने पास चीतल की खाल रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी बिलभदर मार्ग की ओर जा रहा है. सूचना के आधार पर बिलभदर जाने के मार्ग पर घेराबंदी की गई. कुछ देर बाद बाइक से जा रहे आरोपी आरोपी को रोका गया.

पढ़ें: हिरण के खाल की कर रहा था तस्करी, पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा

आरोपी को भेजा गया जेल

उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर नाम-पता पूछकर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान चीतल की खाल और 2 चीतल की सींग बरामद हुई. आरोपी ने अपना नाम पूरन कुमार ध्रुव बताया है. वह दलदली का रहने वाला है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें: धमतरी: तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाल भी बरामद

पहले भी हुई कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में जंगलों की भरमार है. वन विभाग और पुलिस पहले भी कई बार ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. नवंबर महीने में तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से खाल जब्त किया गया था.

  • सितंबर महीने में सूरजपुर के रामानुज नगर में एक व्यक्ति हिरण के खाल की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही आरोपी से खाल समेत कई चीजें बरामद की गई थी.
  • दिसंबर महीने में महासमुंद पुलिस ने वन्य जीवों का शिकार कर उनकी खाल को बेचने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों के पास से लेपर्ड और हिरण की खाल बरामद हुई थी. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही थी.

धमतरी: नगरी में वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चीतल की खाल और 2 चीतल के सींग बरामद की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली गई है. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने पास चीतल की खाल रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी बिलभदर मार्ग की ओर जा रहा है. सूचना के आधार पर बिलभदर जाने के मार्ग पर घेराबंदी की गई. कुछ देर बाद बाइक से जा रहे आरोपी आरोपी को रोका गया.

पढ़ें: हिरण के खाल की कर रहा था तस्करी, पुलिस ने ऐसे कसा शिकंजा

आरोपी को भेजा गया जेल

उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर नाम-पता पूछकर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान चीतल की खाल और 2 चीतल की सींग बरामद हुई. आरोपी ने अपना नाम पूरन कुमार ध्रुव बताया है. वह दलदली का रहने वाला है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें: धमतरी: तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाल भी बरामद

पहले भी हुई कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में जंगलों की भरमार है. वन विभाग और पुलिस पहले भी कई बार ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. नवंबर महीने में तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से खाल जब्त किया गया था.

  • सितंबर महीने में सूरजपुर के रामानुज नगर में एक व्यक्ति हिरण के खाल की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही आरोपी से खाल समेत कई चीजें बरामद की गई थी.
  • दिसंबर महीने में महासमुंद पुलिस ने वन्य जीवों का शिकार कर उनकी खाल को बेचने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों के पास से लेपर्ड और हिरण की खाल बरामद हुई थी. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.