ETV Bharat / state

नए साल पर धमतरी के 67 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन

धमतरी पुलिस को नए साल नया तोहफा मिला है. 67 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन किया गया है. जिसमें 23 हवलदारों की पदोन्नति कर सहायक उप निरीक्षक के पद पर और 44 सिपाही हवलदार बनाये गए हैं. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने पुलिसकर्मियों को बधाई दी है.

policemen of dhamtari
पुलिसकर्मियों का प्रमोशन
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 11:06 PM IST

धमतरी: 2022 का पहला दिन 67 पुलिसकर्मियों के लिए खास तोहफा लेकर आया. 1 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्टार सेरेमनी का आयोजन किया गया. 31 दिसंबर की शाम को ही पदोन्नति का आदेश जारी हुआ था. जिसमें 23 हवलदारों को पदोन्नत कर ASI के पद पर और 44 सिपाहियों को हवलदार बनाया गया. प्रमोटेड ASI के कंधों पर एसपी ने स्टार लगाया. 44 हवलदार की वर्दी पर लाल फीता लगाया गया. एसपी ने प्रोमोशन पाने वाले सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दी है. साथ ही सभी की नवीन पदस्थापना का आदेश को लेकर सूची जारी करने की बात भी कही है.

नए साल पर धमतरी के 67 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन

एसपी ने पुलिसकर्मियों की प्रमोशन पर दी बधाई

धमतरी के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर (Dhamtari Sp Prafulla Thakur) ने सभी पदोन्नत अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पदोन्नति निम्न पद से बेहतर कार्य करने के बाद उच्च पद की ओर बढ़ने वाली प्रगति है. जिसमें कर्तव्यों में भी परिवर्तन आ जाता है. जिम्मेदारी और कार्यो में भी वृद्धि होती है. जिसे बखूबी निभाने की जरूरत है. उन्होंने पदोन्नत कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए मिठाई भी खिलाई.



प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक बने

  • शिव कुमार मिश्रा
  • उमेश कुमार शुक्ला
  • दिलहरण सिंह ठाकुर
  • रिखी राम साहू
  • सुरेश नंद
  • प्रदीप सिंह
  • प्रेम लाल सिन्हा
  • दिनेश कुमार सोनकर
  • जगदीश सोनवानी
  • दिनेश चंदेल
  • अनिल यदु
  • लता राजपूत
  • तान सिंग साहू
  • रामावतार सिंह राजपूत
  • राकेश मिश्रा
  • द्विज राम सोनवानी
  • धनेश साहू
  • नरेन्द्र कुमार साहू
  • अरूणा देवी साहू
  • राजश्री तुर्रे
  • टीका राम साहू
  • अमित सिंह
  • सुखचैन साहू

यह भी पढ़ें: New Year 2022: महिला सुरक्षा पर भूपेश बघेल का बड़ा कदम, रायपुर में अभिव्यक्ति ऐप का शुभारंभ


आरक्षक से प्रमोट होकर प्रधान आरक्षक बने

मुकेश ध्रुव, गिरीश नाग, विष्णु ध्रुव, रामाधार कोर्राम, खोमेंद्र भारद्वाज, सोहन ध्रुव, अनसुईया मरकाम, चंद्रपाल डाहरे, तेरस राम आनंदी ठाकुर, हेमंत उइके, प्रेम स्वरूप ध्रुव, सुदर्शन निषाद, कमलेश ध्रुव, चमन ध्रुव, रामकुमार, गणपत ध्रुव, असवन भूआर्य, वीरेंद्र साहू, विपिन पांजिया, रवि जगने, प्रशांत शुक्ला, सनत मंडावी, अनूप साहू, वीरेंद्र चंद्राकर, हरीश साहू, माधुरी सोनवानी, गोपी चंद्राकर, पारस सोनॉ, दिनेश तुरकाने, नितिन पांडे, सीमा, कमला, कुलदीप, प्रवीण उइके, पुरानिक सिन्हा, संतोष भार्गव, तारण साहू, सत्य प्रकाश, राकेश सोरी, मिनेश्वर मंडावी, कामता मरकाम, सत्येंद्र दीक्षित, हीरा चंदेल, उर्वशी मरकाम.

धमतरी: 2022 का पहला दिन 67 पुलिसकर्मियों के लिए खास तोहफा लेकर आया. 1 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्टार सेरेमनी का आयोजन किया गया. 31 दिसंबर की शाम को ही पदोन्नति का आदेश जारी हुआ था. जिसमें 23 हवलदारों को पदोन्नत कर ASI के पद पर और 44 सिपाहियों को हवलदार बनाया गया. प्रमोटेड ASI के कंधों पर एसपी ने स्टार लगाया. 44 हवलदार की वर्दी पर लाल फीता लगाया गया. एसपी ने प्रोमोशन पाने वाले सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दी है. साथ ही सभी की नवीन पदस्थापना का आदेश को लेकर सूची जारी करने की बात भी कही है.

नए साल पर धमतरी के 67 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन

एसपी ने पुलिसकर्मियों की प्रमोशन पर दी बधाई

धमतरी के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर (Dhamtari Sp Prafulla Thakur) ने सभी पदोन्नत अधिकारी/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पदोन्नति निम्न पद से बेहतर कार्य करने के बाद उच्च पद की ओर बढ़ने वाली प्रगति है. जिसमें कर्तव्यों में भी परिवर्तन आ जाता है. जिम्मेदारी और कार्यो में भी वृद्धि होती है. जिसे बखूबी निभाने की जरूरत है. उन्होंने पदोन्नत कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए मिठाई भी खिलाई.



प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक बने

  • शिव कुमार मिश्रा
  • उमेश कुमार शुक्ला
  • दिलहरण सिंह ठाकुर
  • रिखी राम साहू
  • सुरेश नंद
  • प्रदीप सिंह
  • प्रेम लाल सिन्हा
  • दिनेश कुमार सोनकर
  • जगदीश सोनवानी
  • दिनेश चंदेल
  • अनिल यदु
  • लता राजपूत
  • तान सिंग साहू
  • रामावतार सिंह राजपूत
  • राकेश मिश्रा
  • द्विज राम सोनवानी
  • धनेश साहू
  • नरेन्द्र कुमार साहू
  • अरूणा देवी साहू
  • राजश्री तुर्रे
  • टीका राम साहू
  • अमित सिंह
  • सुखचैन साहू

यह भी पढ़ें: New Year 2022: महिला सुरक्षा पर भूपेश बघेल का बड़ा कदम, रायपुर में अभिव्यक्ति ऐप का शुभारंभ


आरक्षक से प्रमोट होकर प्रधान आरक्षक बने

मुकेश ध्रुव, गिरीश नाग, विष्णु ध्रुव, रामाधार कोर्राम, खोमेंद्र भारद्वाज, सोहन ध्रुव, अनसुईया मरकाम, चंद्रपाल डाहरे, तेरस राम आनंदी ठाकुर, हेमंत उइके, प्रेम स्वरूप ध्रुव, सुदर्शन निषाद, कमलेश ध्रुव, चमन ध्रुव, रामकुमार, गणपत ध्रुव, असवन भूआर्य, वीरेंद्र साहू, विपिन पांजिया, रवि जगने, प्रशांत शुक्ला, सनत मंडावी, अनूप साहू, वीरेंद्र चंद्राकर, हरीश साहू, माधुरी सोनवानी, गोपी चंद्राकर, पारस सोनॉ, दिनेश तुरकाने, नितिन पांडे, सीमा, कमला, कुलदीप, प्रवीण उइके, पुरानिक सिन्हा, संतोष भार्गव, तारण साहू, सत्य प्रकाश, राकेश सोरी, मिनेश्वर मंडावी, कामता मरकाम, सत्येंद्र दीक्षित, हीरा चंदेल, उर्वशी मरकाम.

Last Updated : Jan 1, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.