धमतरी: खाद्य विभाग की मंडी से धान की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने धान चोरी के आरोप में ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 150 कट्टा धान बरामद किया गया है.
दरअसल, धान के अवैध परिवहन और अवैध धान खरीदने वाले कोचियों को पकड़ने के लिए कृषि उपज मंडी अधिकारी, तहसीलदार और खाद्य अधिकारी की टीम जिले में मुस्तैद है. संयुक्त टीम 11 नवंबर को अर्जुनी के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान अजय साहू ट्रैक्टर में 150 कट्टा सांभा धान लेकर जा रहा था. टीम ने ट्रैक्टर को रोककर चालक से धान को लेकर पूछताछ किया. लेकिन चालक के पास ट्रैक्टर पर लोड धान के संबंध में किसी तरह का कोई भी दस्तावेज नही था. लिहाजा जांच टीम ने धान को जब्त कर श्यामतराई नवीन मंडी में रखा.
पुलिस के अनुसार मंडी में रखे जब्त धान को अजय साहू बिना इजाजत ट्रैक्टर के जरिए लेकर जा रहा था. तभी पुलिस ने आरोपी अजय साहू को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 150 कट्टा धान बरामद किया गया है. जब्त धान की कीमत 3 लाख रुपये है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.