ETV Bharat / state

धमतरी: चलती स्कूल वैन में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर - चलती स्कूल वैन में लगी आग

रोज की तरह यह वैन शुक्रवार को भी बच्चों को लाने जा रहा थी. इसी बीच रुद्री रोड में ओजस्वी नर्सिग होम के पास अचानक वैन में आग लग गई.

चलती स्कूल वैन में लगी आग
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 9:45 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 1:33 PM IST

धमतरी: जिले में स्कूली बच्चों को लाने जा रहे एक स्कूली वैन में आग लग गई और देखते ही देखते वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह वैन के बैटरी में शॉट सर्किट होना है. गनीमत रही कि वैन खाली थी और इसमें स्कूली बच्चे नहीं थे. फायर अमले की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

चलती स्कूल वैन में लगी आग

दरअसल यह वैन, आकृति प्ले स्कूल और केन एकेडमी के स्कूली बच्चों को रोज स्कूल लाने और ले जाने का काम करती है. रोज की तरह यह वैन शुक्रवार को भी बच्चों को लाने बागतराई जा रही थी. इसी बीच रुद्री रोड में ओजस्वी नर्सिग होम के पास अचानक चलती वैन में आग लग गई. इधर रुद्री रोड से गुजर रहे पुलिस अधिकारियों की नजर जलते वैन पर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम और फायर अमले को दी गई. जब तक गाड़ी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया तब तक स्कूली वैन जलकर पूरी तरह खाक हो गई थी.

इस घटना के बाद स्कूल वाहनों की फिटनेस को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि आरटीओ समय-समय फिटनेस चेक करने का दावा करती है.

धमतरी: जिले में स्कूली बच्चों को लाने जा रहे एक स्कूली वैन में आग लग गई और देखते ही देखते वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह वैन के बैटरी में शॉट सर्किट होना है. गनीमत रही कि वैन खाली थी और इसमें स्कूली बच्चे नहीं थे. फायर अमले की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

चलती स्कूल वैन में लगी आग

दरअसल यह वैन, आकृति प्ले स्कूल और केन एकेडमी के स्कूली बच्चों को रोज स्कूल लाने और ले जाने का काम करती है. रोज की तरह यह वैन शुक्रवार को भी बच्चों को लाने बागतराई जा रही थी. इसी बीच रुद्री रोड में ओजस्वी नर्सिग होम के पास अचानक चलती वैन में आग लग गई. इधर रुद्री रोड से गुजर रहे पुलिस अधिकारियों की नजर जलते वैन पर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम और फायर अमले को दी गई. जब तक गाड़ी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया तब तक स्कूली वैन जलकर पूरी तरह खाक हो गई थी.

इस घटना के बाद स्कूल वाहनों की फिटनेस को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि आरटीओ समय-समय फिटनेस चेक करने का दावा करती है.

Intro:धमतरी में स्कूली बच्चो को लाने जा रहे एक स्कूली वैन आग लग गई और देखते ही देखते वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई.बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह वैन के बैटरी में शॉट सर्किट होना है गनीमत रही वैन खाली थी और इसमें स्कूली बच्चे नहीं थे.फिलहाल फायर अमला की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

Body:दरअसल यह वैन आकृति प्ले स्कूल और केन एकेडमी के स्कूली बच्चों को रोज स्कूल ले जाने और लाने का काम करता है और रोज की तरह यह वैन आज भी बच्चों को लाने बागतराई जा रहा थी.इसी बीच रुद्री रोड में ओजस्वी नर्सिग होम के पास अचानक चलती वैन में आग लग गई.इधर रुद्री रोड से गुजर रहे पुलिस अधिकारियों की नजर जलते वैन पर पड़ी तो इसकी तत्काल कन्ट्रोल रूम और फायर अमला को सूचना कर गाड़ी को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक स्कूली वैन जलकर पूरी तरह खाक हो गई.

Conclusion:बहरहाल इस घटना बाद स्कूल वाहनों की फिटनेस को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे है क्योंकि आरटीओ समय समय फिटनेस चेक करने का दावा करती रहती है शायद अनफिट वैन को ड्राइवर पहले चेक कर लेता तो घटना होने से बच सकती थी.

रामेश्वर मरकाम, ईटीवी भारत,धमतरी
Last Updated : Nov 22, 2019, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.