धमतरी: जिले में स्कूली बच्चों को लाने जा रहे एक स्कूली वैन में आग लग गई और देखते ही देखते वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह वैन के बैटरी में शॉट सर्किट होना है. गनीमत रही कि वैन खाली थी और इसमें स्कूली बच्चे नहीं थे. फायर अमले की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.
दरअसल यह वैन, आकृति प्ले स्कूल और केन एकेडमी के स्कूली बच्चों को रोज स्कूल लाने और ले जाने का काम करती है. रोज की तरह यह वैन शुक्रवार को भी बच्चों को लाने बागतराई जा रही थी. इसी बीच रुद्री रोड में ओजस्वी नर्सिग होम के पास अचानक चलती वैन में आग लग गई. इधर रुद्री रोड से गुजर रहे पुलिस अधिकारियों की नजर जलते वैन पर पड़ी तो तत्काल इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम और फायर अमले को दी गई. जब तक गाड़ी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया तब तक स्कूली वैन जलकर पूरी तरह खाक हो गई थी.
इस घटना के बाद स्कूल वाहनों की फिटनेस को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि आरटीओ समय-समय फिटनेस चेक करने का दावा करती है.