ETV Bharat / state

Dhamtari News: धमतरी में जर्जर स्कूल भवन के निर्माण को लेकर स्कूली बच्चों का प्रदर्शन - धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी

धमतरी में जर्जर स्कूल के भवन निर्माण को लेकर स्कूली बच्चे और उनके अभिभावकों ने स्कूल में ताला लगाकर सड़क के किनारे प्रदर्शन किया. जानकारी मिलने पर कलेक्टर मौके पर पहुंचे और स्कूल भवन निर्माण का आश्वासन दिया.

children protest against construction school
जर्जर स्कूल भवन के निर्माण को लेकर स्कूली बच्चों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 7:08 PM IST

जर्जर स्कूल भवन के निर्माण को लेकर स्कूली बच्चों का प्रदर्शन

धमतरी: धमतरी जिला के बांसपारा कुकरेल में स्कूल भवन न मिलने से नाराज प्राथमिक शाला के बच्चे और पालकों ने स्कूल गेट के पास आंदोलन किया. ये सभी स्कूल के गेट में ताला जड़कर सड़क के किनारे बैठ गए और प्रदर्शन किया. इसकी जानकारी मिलते ही धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की कलेक्टर से बातचीत हुई. कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नया स्कूल भवन तैयार किया जाएगा. इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म कर दिया.

काफी जर्जर है ये स्कूल: इस स्कूल की इमारत काफी जर्जर है. काफी समय से बच्चे जर्जर स्कूल में ही पढ़ाई कर रहे हैं. इस स्कूल भवन को डिस्मेंटल करवा दिया गया था. इसके बाद करीब एक साल से पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चे एक साथ एक ही क्लास रूम में बैठ कर पढ़ रहे थे. प्रदर्शन के बाद अब प्रशासन ने 3 कमरे जल्द बनाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: surguja crime news: कोर्ट ने हत्यारे पति पत्नी को सुनाई उम्र कैद की सजा

ये है पूरा मामला: पालकों ने बताया कि पिछले एक साल से नए भवन की मांग की जा रही है. पहले जो भवन था, वह काफी जर्जर था. उस भवन को डिस्पोज कर दिया गया. लेकिन बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. एक ही क्लास में सभी बच्चों को बैठाया जा रहा है. नए स्कूल भवन की मांग शासन प्रशासन से कई बार की जा चुकी है. लेकिन किसी प्रकार की पहल नहीं की गई, जिस कारण हमें प्रदर्शन करना पड़ा.

क्या कहते हैं अधिकारी : धमतरी अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि "कुकरेल बांसपारा स्थित प्राथमिक शाला में 62 स्कूली बच्चों की संख्या दर्ज है. भवन विहीन स्कूल में एक अतिरिक्त क्लास में सभी बच्चों की पढ़ाई हो रही थी. भवन की मांग को लेकर पालकों ने प्रदर्शन किया.''

जर्जर स्कूल भवन के निर्माण को लेकर स्कूली बच्चों का प्रदर्शन

धमतरी: धमतरी जिला के बांसपारा कुकरेल में स्कूल भवन न मिलने से नाराज प्राथमिक शाला के बच्चे और पालकों ने स्कूल गेट के पास आंदोलन किया. ये सभी स्कूल के गेट में ताला जड़कर सड़क के किनारे बैठ गए और प्रदर्शन किया. इसकी जानकारी मिलते ही धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की कलेक्टर से बातचीत हुई. कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नया स्कूल भवन तैयार किया जाएगा. इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म कर दिया.

काफी जर्जर है ये स्कूल: इस स्कूल की इमारत काफी जर्जर है. काफी समय से बच्चे जर्जर स्कूल में ही पढ़ाई कर रहे हैं. इस स्कूल भवन को डिस्मेंटल करवा दिया गया था. इसके बाद करीब एक साल से पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चे एक साथ एक ही क्लास रूम में बैठ कर पढ़ रहे थे. प्रदर्शन के बाद अब प्रशासन ने 3 कमरे जल्द बनाने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: surguja crime news: कोर्ट ने हत्यारे पति पत्नी को सुनाई उम्र कैद की सजा

ये है पूरा मामला: पालकों ने बताया कि पिछले एक साल से नए भवन की मांग की जा रही है. पहले जो भवन था, वह काफी जर्जर था. उस भवन को डिस्पोज कर दिया गया. लेकिन बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. एक ही क्लास में सभी बच्चों को बैठाया जा रहा है. नए स्कूल भवन की मांग शासन प्रशासन से कई बार की जा चुकी है. लेकिन किसी प्रकार की पहल नहीं की गई, जिस कारण हमें प्रदर्शन करना पड़ा.

क्या कहते हैं अधिकारी : धमतरी अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि "कुकरेल बांसपारा स्थित प्राथमिक शाला में 62 स्कूली बच्चों की संख्या दर्ज है. भवन विहीन स्कूल में एक अतिरिक्त क्लास में सभी बच्चों की पढ़ाई हो रही थी. भवन की मांग को लेकर पालकों ने प्रदर्शन किया.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.