धमतरी: भाटागांव सरपंच पर लोगों को डराने-धमकाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि गली में बहते पानी को लेकर एक परिवार से विवाद हुआ था, जिसके बाद सरपंच ने नल का कनेक्शन कटवा दिया. इसके अलावा पीड़ित परिवार ने सरपंच पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप भी लगाया है.
दरअसल पूरा मामला कुरूद ब्लॉक के भाटागांव का है. जहां पीड़ित परिवार ने बताया कि जुलाई तक पेयजल शुल्क पटाने के बाद भी उन्हें पानी नहीं मिल रहा है. जबकि जिले के दूसरे जगह के कई घरों का पानी गलियों में बाहर बहता रहता है. लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बल्कि एकमात्र उनके ही नल कलेक्शन को चिन्हित कर कटवा दिया गया. इससे भरी गर्मी में उन्हें पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि एक तरफा कार्रवाई कर एक परिवार को परेशान करना सही नहीं है. बहरहाल इस मामले में जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. हालाकिं इस मामले में सरपंच का पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है.