बताया जा रहा है कि मगरलोड इलाके के गांव में मेघा, सेलदीप, मन्दरौद और गाड़ाडीह के नदी से रेत का खनन हो रहा था. रेत का अवैध परिवहन करते 18 वाहनों को पकड़ा गया है. अब सभी वाहनों के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
खनिज विभाग ने दबिश दी
बता दें कि कलेक्टर रजत बंसल ने बंद खदानों से रेत पर खनन करने वालों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी खनिज विभाग को दी है. इसके बाद से ही खनिज विभाग रेत खदानों में दबिश देकर अवैध परिवहन कर रहे वाहनों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद जिले में रेत माफिया रेत का अवैध खनन और परिवहन करने से बाज नहीं आ रहा है.
रात में करते हैं रेत खनन
दरअसल, जिले की ज्यादातर खदानें बंद हैं. इससे बाजार में रेत की किल्लत हो गई है. ऐसे में रेत चोरों को जहां जगह मिल रही है. वहीं से रेत का अवैध उत्खनन कर उन्हें महंगे दामों में बेच रहे हैं, लिहाजा इसे रोकने के लिए खनिज विभाग ने कार्रवाई शुरू की है.
खनिज विभाग का कहना है कि पिछले 15 दिनों में 72 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा पिछले 2 महीनों में कई वाहनों पर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान 12 लाख रुपए का चालान किया जा चुका है और आगे भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.