ETV Bharat / state

road accident in dhamtari: स्कूली बच्चों से भरा रिक्शा पलटा, बाइक सवार युवकों ने मारी टक्कर - बाईक सवार युवकों ने मारी ठोकर

धमतरी में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. जहां स्कूली बच्चों से भरा रिक्शा पलट गया. तेज रफ्तार बाइक चालक ने रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे रिक्शा पलट गया. रिक्शा में बैठे हुए बच्चे नीचे गिर गए. जानकारी के अनुसार रिक्शे में करीब 5 छोटे-छोटे स्कूली बच्चे बैठे थे.

Rickshaw overturned in Dhamtari
धमतरी में रिक्शा पलट गया
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 6:22 PM IST

धमतरी में रिक्शा पलट गया

धमतरी: हादसे में रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे आसपास के लोगों ने तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं इस हादसे में एक बच्चे के सिर पर चोट आई है. फिहलाल कोतवाली पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक दो युवकों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कारर्वाई जारी है.


यह है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार धमतरी के म्यूनिसिपल स्कूल के पास यह घटना हुई. जहां मॉडल इंग्लिश स्कूल के बच्चों को स्कूल छूटने के बाद रिक्शा में छोटे-छोटे बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के तुरंत बाद रिक्शा पलट गया. रिक्शा में 5 से 6 बच्चे बैठे हुए थे. टक्कर की वजह से रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल भेजा. स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया. वहीं इस हादसे में 1 बच्चे के सिर पर भी चोट आई है.

तेज गति से बाइक ने रिक्शा को मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार रिक्शा चालक लक्ष्मी नारायण साहू उम्र 60 वर्ष दानी टोला का रहने वाला है. जो रोजाना बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने का काम करता है. बुधवार को भी वह स्कूली बच्चों को छोड़ने घर जा रहा था. तभी यह हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शी मोनिस पदमवार ने बताया कि "बाइक चालक युवक तेज गति से बाइक दौड़ा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है. बता दें कि हमने धमतरी में यातायात बदहाल को लेकर खबर भी प्रकाशित किया है. जहां रोज सड़क हादसे सुनने को मिल रही है रफ्तार पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है."

यह भी पढ़ें: Accident in dhamtari : अपनी ही गाड़ी से ड्राइवर ने बुला ली मौत

दो युवकों को हिरासत में लिया गया है: इस मामले पर कोतवाली थाना एस आई चंद्रकांत साहू ने बताया कि "बाइक और रिक्शा की ठोकर से हादसा हुआ है बाइक चालक दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."

धमतरी में रिक्शा पलट गया

धमतरी: हादसे में रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे आसपास के लोगों ने तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं इस हादसे में एक बच्चे के सिर पर चोट आई है. फिहलाल कोतवाली पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक दो युवकों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कारर्वाई जारी है.


यह है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार धमतरी के म्यूनिसिपल स्कूल के पास यह घटना हुई. जहां मॉडल इंग्लिश स्कूल के बच्चों को स्कूल छूटने के बाद रिक्शा में छोटे-छोटे बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के तुरंत बाद रिक्शा पलट गया. रिक्शा में 5 से 6 बच्चे बैठे हुए थे. टक्कर की वजह से रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल भेजा. स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया. वहीं इस हादसे में 1 बच्चे के सिर पर भी चोट आई है.

तेज गति से बाइक ने रिक्शा को मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार रिक्शा चालक लक्ष्मी नारायण साहू उम्र 60 वर्ष दानी टोला का रहने वाला है. जो रोजाना बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने का काम करता है. बुधवार को भी वह स्कूली बच्चों को छोड़ने घर जा रहा था. तभी यह हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शी मोनिस पदमवार ने बताया कि "बाइक चालक युवक तेज गति से बाइक दौड़ा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है. बता दें कि हमने धमतरी में यातायात बदहाल को लेकर खबर भी प्रकाशित किया है. जहां रोज सड़क हादसे सुनने को मिल रही है रफ्तार पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है."

यह भी पढ़ें: Accident in dhamtari : अपनी ही गाड़ी से ड्राइवर ने बुला ली मौत

दो युवकों को हिरासत में लिया गया है: इस मामले पर कोतवाली थाना एस आई चंद्रकांत साहू ने बताया कि "बाइक और रिक्शा की ठोकर से हादसा हुआ है बाइक चालक दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.