धमतरी: dhamtari news update धमतरी के श्रीराम नगर के लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. रहवासियों ने सुविधाओं के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है. जिला प्रशासन ने रहवासियों की मांग जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया है. Demand for basic necessities in ward
"बारिश में रास्ता हो जाता है जलमग्न": क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि श्रीराम नगर में आने के लिए पक्की सड़क, नाली, विद्युत और पेयजल की सुविधा नहीं है. जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होती है. रास्ता जलमग्न हो जाता है. कई बार नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्याओं को लेकर निगम प्रशासन गंभीर नहीं है.
"रास्ता नहीं है चलने योग्य": कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने आवेदन के माध्यम से बताया कि "आमातालाब रोड अम्बेडकर वार्ड धमतरी में लगभग 80 परिवार निवासरत हैं. जिन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताया गया कि आवागमन के लिए रास्ता चलने योग्य नहीं है. रास्ता ऊंचा नीचा होने के कारण दुर्घटना होते रहती है. नगर निगम के द्वारा शासकीय पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है."
यह भी पढ़ें: धमतरी में सुपारी देकर चरवाहे पर हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार
"कुछ क्षेत्र में लाइट भी नहीं": नगर निगम के द्वारा कुछ क्षेत्र में नाली निर्माण किया गया है. नाली के उपर आने-जाने के लिए जो स्लेब ढाला गया है, वह 20 फीट के स्थान पर 7 फीट है. नाली ऊंची होने के करण आने जाने में बहुत ही दिक्कत हो रही है. स्लेब छोटा करने से चार पहिया वाहन के आवागमन में असुविधा हो रही है. कुछ क्षेत्र में लाइट की सुविधा नहीं है. कुछ घरों से गंदा पानी रोड में बह रहा है. जिससे गंदगी बनी रहती है. इन्हीं सब समस्याओं के निराकरण के लिए गुहार लगाई गई है.