धमतरी: छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. धमतरी में खाद्य विभाग के अधिकारियों को 1 लाख 65 हजार आवेदन नवीनीकरण के लिए मिले थे. जिसमें 90 हजार आवेदनों का ही ऑनलाइन एंट्री हो पाया है. 75 हजार आवेदन अब भी पेंडिंग है.
जिले में अधिकारियों को राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए 20 अगस्त तक ऑनलाइन एंट्री का समय दिया गया था. इसके बाद भी 75 हजार राशन कार्ड के नवीनीकरण के आवेदन बाकी रह गए हैं.
सर्वर में खराबी के कारण नहीं हुआ नवीनीकरण
बताया जा रहा है कि 1 अगस्त से ऑनलाइन एंट्री का काम शुरू हुआ था, लेकिन 1 सप्ताह तक सर्वर में समस्या आने की वजह से एंट्री का ऑप्शन ही नहीं दिख रहा था. जिसके कारण राशन कार्ड का एंट्री नहीं हो पा रहा था. इसके अलावा प्रदेश में एक साथ काम होने से सर्वर पर लोड भी बढ़ गया था. वनाचंल और मगरलोड क्षेत्र में नेटवर्क की भी समस्या बताई जा रही थी.
पढे़ं : एनकाउंटर में 5 नक्सली ढेर, सीएम भूपेश बघेल ने जवानों को दी शाबाशी
1 सितंबर से मिलेगा राशन
शासन से विभाग को मिली गाइड लाइन के मुताबिक आवेदन के ऑनलाइन एंट्री करने के बाद 1 सितंबर से हितग्राहियों को नया राशनकार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके बाद से प्रदेशभर के हितग्राहियों को राशन देना भी शुरू हो जाएगा.