धमतरी : राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने विभिन्न मुद्दों पर छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'प्रदेश सरकार अपने एक साल में ही हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. वहीं सीएए के विरोध में उतरे आदिवासी समाज पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासियों को गुमराह करने में कुछ लोग सफल हो रहे हैं'
इस दौरान उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बातचीत की. नेताम ने कहा कि 'आर्थिक मोर्चे पर नाकाम सरकार आगामी बजट में टैक्स का बोझ बढ़ा सकती है. लिहाजा जनता को बोझ उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए'.
'देश के हित में है CAA'
CAA के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 'यह कानून देश के हित में है और लोग धीरे-धीरे इस कानून के बारे में समझ जाएंगे. जो चेहरे इसमें हवा देने और गुमराह करने का काम कर रहे हैं उनका चेहरा एक दिन बेनकाब हो जाएगा'.
'संगठन अध्यक्ष तय करेगा वहीं मान्य होगा'
बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारी पर रामविचार नेताम ने कहा कि 'इसमें कोई लॉबिंग नहीं होती न ही कोई वर्ग होता है. जो संगठन अध्यक्ष तय करेगा वहीं मान्य होगा'.