धमतरीः पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी पर धोखाधड़ी के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है. आरोप है कि कंपनी ने निवेश के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है. पुलिस ने कंपनी के दफ्तर में छापा मारकर कंप्यूटर सहित कई कागजात जब्त किए हैं.
बताया जा रहा है कि कंपनी ने शहर में कई शाखा स्थापित कर लोगों से रकम दोगुना करने के एवज में करोड़ों रुपए की ठगी की है. इस कंपनी के ठगी का शिकार हुई सुमित्रा शिंदे की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के दफ्तर पर दबिश दी.
8 लाख 73 हजार रुपए कराए थे जमा
पीड़ित सुमित्रा शिंदे और उनके परिवार ने इस माइक्रो फाइनेंस कंपनी में करीब 8 लाख 73 हजार रुपए जमा कराया था, लेकिन जब मैच्योरिटी का समय आया तो उन्हें पैसा वापस नहीं किया दिया गया, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी.
15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले 15 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बता दें कि जिले में डेढ़ दर्जन से ज्यादा चिटफंड कंपनियां संचालित थी, जिन्होंने रकम दोगुनी करने का झांसा देकर बड़ी संख्या में लोगों से ठगी की है.