धमतरी: पेट्रोलियम पदार्थ के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर युवा कांग्रेस ने ठेले में बाइक और गैस सिलेंडर रखकर अनूठा प्रदर्शन किया.युवा कांग्रेस ने रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महंगाई के लिए युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव और जिला प्रभारी मो.अजहर भी मौजूद रहे.
युवा कांग्रेस का आरोप है कि देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है.1 मई 2019 के बाद अभी तक पेट्रोल की कीमतों में 15.21 लीटर और डीजल में 15.21 की वृद्धि हुई है.एक तरफ चौतरफा महंगाई की मार झेल रही है तो दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दामों से जनता परेशान है.
RSS नेता के घर में तोड़ फोड़, सरोज पांडे की भाभी पर लगा आरोप
बता दें कि डीजल-पेट्रोल के दाम में लगातार 11 दिन बढ़ोतरी हुई है. इस पर युवा कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे माल की कम कीमतों का लाभ आम आदमी को क्यों नहीं दे रही है. एक तो देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पड़ोसी देशों के मुकाबले ज्यादा है. इसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार की है.
'बीजेपी का असल चेहरा आया सामने'
युवा कांग्रेस ने कहा कि देश के लोगों ने पीएम मोदी को अच्छे दिन के वादे पर चुना था, लेकिन अब पीएम मोदी लोगों का विश्वास तोड़ चुके हैं. पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर केंद्र सरकार खुली लूट कर रही है.ऐसे में भाजपा का जन विरोधी और देश विरोधी चेहरा सामने आ गया है.