धमतरी: धमतरी में शिक्षक की कमी के चलते अब बच्चे सड़क पर उतरने लगे हैं. बीते दिनों कुरूद के भेलवाकूदा में शिक्षक की कमी को लेकर स्कूली बच्चों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया. आनन-फानन में शिक्षक की व्यवस्था की गई. अब एक बार फिर शिक्षक की कमी को लेकर पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. मामला धमतरी जिले के मगरलोड विकासखण्ड के सिंगपुर संकुल का है. वहीं घंटो स्कूली बच्चे शिक्षक की कमी को दूर कर नारे लगाते रहे. तहसीलदार और प्रभारी डीईओ ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा के एक घर से निकले 12 कोबरा सांप, मचा हड़कंप
जब शिक्षा के मंदिर में शिक्षक ही नहीं रहेंगें. फिर छात्र-छात्राओं को कैसे ज्ञान मिलेगा और बच्चों की मानसिक और बौद्धिक विकास कैसे होगी. तमाम समस्याओं को लेकर शासकीय माध्यमिक शाला सिंगपुर के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलदेव राम नेताम ने अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया कि शिक्षक की समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया. सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला.
इसी समस्या को लेकर छात्रों के साथ पालकों को रोड पर आना पड़ा. घंटों स्कूली बच्चों के साथ पालकगण मुख्यमार्ग पर बैठे रहे. मौके पर नायाब तहसीलदार, सहा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पहुंचे। जहां पलकों ने शिक्षक समस्या को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा है. बताया गया कि शाला में 5 की जगह सिर्फ 1 शिक्षक ही उपलब्ध है. वहीं बच्चो की संख्या 146 है.
बहरहाल प्रभारी शिक्षा अधिकारी और तहसीलदार की समझाइश के बाद पालक और बच्चे मान गए हैं.