धमतरी: भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा धमतरी ने प्रदेश में ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने को लेकर प्रदर्शन किया है. जिसको लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. वहीं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा का कहना है कि छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग बाहुल्य राज्य है. लेकिन दुर्भाग्य है कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग समाज 27 प्रतिशत आरक्षण से वंचित है.
यह भी पढ़ें: दंतेश्वरी माता को चढ़ाई गई 11 किमी लंबी चुनरी, टूटा मंदसौर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी: उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व और बाद में कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश की जनता से वादा किया था. छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी वर्ग के लिए लागू किया जायेगा. लेकिन आज तीन साल बीत जाने के बाद भी राज्य की सबसे बड़ी आबादी वाला ओबीसी वर्ग आरक्षण से वंचित है. वही, मांगे पूरी नहीं होने पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
ओबीसी आरक्षण की मांग: पिछड़ा वर्ग समाज की अधिकांश आबादी किसान है और उनकी अर्थव्यवस्था खेती, किसानी और मजदूरी पर आधारित है. लेकिन दुर्भाग्य है कि छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग समाज 27 प्रतिशत आरक्षण से वंचित है. विधानसभा चुनाव के पूर्व और बाद में आपने इस प्रदेश की जनता से वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत आरक्षण ओबीसी वर्ग के लिए लागू किया जाएगा. लेकिन आज तक सवा 3 साल बीत जाने के बाद भी राज्य की सबसे बड़ी आबादी वाला ओबीसी वर्ग इस आरक्षण से वंचित है. भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ मांग करती है कि पिछड़ा वर्ग समाज को उनका वास्तविक अधिकार प्रदान किया. ओबीसी वर्ग के लिए 27 प्रतिशत का आरक्षण तत्काल लागू किया जाए अन्यथा आन्दोलन की जाएगी.