ETV Bharat / state

धमतरी में राजस्व निरीक्षक के साथ गाली गलौज के बाद प्रदर्शन - धमतरी में राजस्व निरीक्षक के साथ गाली गलौज के बाद प्रदर्शन

धमतरी में राजस्व निरीक्षक के साथ गाली-गलौज के साथ-साथ जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया. जिससे नाराज राजस्व कर्मचारियों ने कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर (Case of abusing the Revenue Inspector in Dhamtari) की है. आरोपी के खिलाफ एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की जा रही है.

abuse of revenue inspector
राजस्व निरीक्षक के साथ गाली गलौज
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 8:18 PM IST

धमतरी: धमतरी में एक राजस्व निरीक्षक के साथ सरकारी कामकाज के दौरान बाधा डालने और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल मामले में राजस्व निरीक्षक संघ,पटवारी संघ सहित अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के कर्मचारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही (Case of abusing the Revenue Inspector in Dhamtari) है. पीड़ित राजस्व निरीक्षक के साथ अजाक थाना पहुंचकर कर्मचारियों संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में सिटी कोतवाली थाने का घेराव और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई.

आरोपी ने किया गाली-गलौज: राजस्व निरीक्षक फिरत राम नागवंशी ने अपने शिकायत में कहा कि "तहसीलदार के सीमांकन आदेश पर वह 25 अप्रैल को गोकुलपुर निवासी आवेदक इंदेश के भूमिस्वामी हक की भूमि का सीमांकन करने पहुंचे था. आरोप है कि सीमांकन कार्रवाई के दौरान मनोहर मोटवानी नाम के शख्स ने वाद-विवाद करते हुए तैश में आकर सार्वजनिक उनके साथ गाली-गलौज की. साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया".

धमतरी में राजस्व निरीक्षक के साथ गाली गलौज

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कैदी बनेंगे पुरोहित!

नहीं हुई कोई कार्रवाई: राजस्व निरीक्षक ने घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी और अपनी सुरक्षा की मांग की. अब राजस्व निरीक्षक ने आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है. राजस्व निरीक्षक ने बताया कि इसकी शिकायत अपने उच्च अधिकारियों को दी थी. अधिकारियों ने कोतवाली थाने को सूचित करते हुए जांच के बाद कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की. तब पीड़ित ने खुद इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की थी, लेकिन शिकायत के 15 दिन बाद भी पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके बाद राजस्व निरीक्षक संघ, पटवारी संघ ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव करने के अलावा जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है.

धमतरी: धमतरी में एक राजस्व निरीक्षक के साथ सरकारी कामकाज के दौरान बाधा डालने और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल मामले में राजस्व निरीक्षक संघ,पटवारी संघ सहित अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के कर्मचारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही (Case of abusing the Revenue Inspector in Dhamtari) है. पीड़ित राजस्व निरीक्षक के साथ अजाक थाना पहुंचकर कर्मचारियों संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में सिटी कोतवाली थाने का घेराव और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई.

आरोपी ने किया गाली-गलौज: राजस्व निरीक्षक फिरत राम नागवंशी ने अपने शिकायत में कहा कि "तहसीलदार के सीमांकन आदेश पर वह 25 अप्रैल को गोकुलपुर निवासी आवेदक इंदेश के भूमिस्वामी हक की भूमि का सीमांकन करने पहुंचे था. आरोप है कि सीमांकन कार्रवाई के दौरान मनोहर मोटवानी नाम के शख्स ने वाद-विवाद करते हुए तैश में आकर सार्वजनिक उनके साथ गाली-गलौज की. साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया".

धमतरी में राजस्व निरीक्षक के साथ गाली गलौज

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कैदी बनेंगे पुरोहित!

नहीं हुई कोई कार्रवाई: राजस्व निरीक्षक ने घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी और अपनी सुरक्षा की मांग की. अब राजस्व निरीक्षक ने आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की है. राजस्व निरीक्षक ने बताया कि इसकी शिकायत अपने उच्च अधिकारियों को दी थी. अधिकारियों ने कोतवाली थाने को सूचित करते हुए जांच के बाद कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की. तब पीड़ित ने खुद इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की थी, लेकिन शिकायत के 15 दिन बाद भी पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके बाद राजस्व निरीक्षक संघ, पटवारी संघ ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव करने के अलावा जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.