धमतरी: बिहान योजना का बुरा हाल है, जिसका खामियाजा यहां की महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल इस योजना के तहत महिलाओं को ई रिक्शा चलाने की न सिर्फ ट्रेनिंग दी गई थी बल्कि एक बेहतर और समृद्ध भविष्य बनाने का सपना भी दिखाया गया था. लेकिन सब का सब धरा रह गया है.
इन दिनों इन्हीं महिलाओं को ई रिक्शा के पार्ट्स खराब होने पर भटकना पड़ रहा है, तो वहीं महिलाओं को लर्निंग लाइसेंस भी नहीं दिया जा सका है. ऐसा नहीं है कि महिलाओं ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से नहीं की है. वे कहती हैं कि उनकी सुनवाई ही नहीं हो रही है, जबकि अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं.
क्या है बिहान योजना
बिहान योजना गांव की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की योजना है. इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार मिलकर डेढ़ लाख से ज्यादा की सब्सिडी हर रिक्शे पर देती है. साल 2018 की शुरुआत में ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना आई थी और 80 फीसदी सब्सिडी के साथ इन महिलाओं को ई रिक्शा दिया जाना तय हुआ. धमतरी जिले में विभिन्न इलाकों में से तकरीबन 100 से अधिक महिलाओं को इसके चुना गया, जिन्हें मुक्त आवासीय ट्रेनिंग भी दी गई थी. इनमें से अधिकांश महिलाओं को ई-रिक्शा दिया गया.
कैसे पालें परिवार ?
इस बीच समाज की परंपराओं को तोड़ बाहर आकर जहां ये महिलाएं ई-रिक्शा का हैंडिल थाम यात्रियों को लाने-ले जाने में अहम भूमिका निभा रही थीं, वहीं परिवार का भरण पोषण में पति के साथ बराबर की सहभागी भी बनीं. लेकिन इन दिनों महिलाओं के पास रोजी रोटी की समस्या आन खड़ी है. जिन कंपनियों से यह रिक्शा लिया गया था, उन कंपनियों के यहां एक भी मैकेनिक नहीं है और न ही खराब होने पर सामान उपलब्ध हो सकता है. बल्कि इसे सुधारने के लिए उन्हें रायपुर जाना पड़ता है इसी वजह से ई-रिक्शा खराब होकर पड़े हैं.
उठाना पड़ रहा है नुकसान
ऐसे में महिलाओं को मानसिक तनाव के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है और बैंक से लिया कर्ज भी नहीं पटा पा रहे हैं. इन महिलाओं का कहना है कि पहले शासन ने शोरूम और सर्विस सेंटर खोलने की बात कही थी लेकिन अब तक इस पर पहल नहीं किया जा सका है. जिसकी वजह से उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कलेक्टर ने दिया आश्वासन
हालांकि पहले भी शिकायतों के बाद कलेक्टर में आश्वस्त किया था लेकिन फिलहाल महिला ई-रिक्शा चालकों की समस्याएं दूर होते नहीं दिख रही है. महिलाएं ई रिक्शा में आए दिन हो रहे खराबी और लर्निंग लाइसेंस नहीं होने से परेशान हो रही हैं, तो अब एक बार फिर जिला कलेक्टर जल्द ही समस्या दूर होने का भरोसा दिला रहे हैं.