धमतरी/अंबिकापुर: पूरे देश में दशहरे पर रावण दहन की तैयारी की जा रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ में भी हर जिले में रावण का पुतला दहन के लिए तैयार हो चुका है. धमतरी में पिछले साल दशहरा पर रावण के पुतले पर इतना विवाद हुआ था कि निगम को अपने दो कर्मचारियों को निलंबित करना पड़ा था. इस बार रावण के पुतले को लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है. इस बार 40 फीट का पुतला तैयार किया जा रहा है. वहीं, अंबिकापुर शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में भी रावण के साथ ही मेघनाद और कुम्भकर्ण का पुतला दहन करने की तैयारी की जा रहा है. इसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.
धमतरी में तैयार किया गया 40 फीट का रावण: धमतरी में इस बार रावण का पुतला दहन को लेकर खासा ध्यान रखा गया है. यहां इस बार 40 फीट के रावण का पुतला बनाया गया है. इस पुतले को बनाने में निगम ने 55 हजार रुपये खर्च किए हैं. दरअसल, हर साल निगम की ओर से दशहरे पर रावण का पुतला दहन किया जाता है. पिछले साल धमतरी नगर निगम की ओर से रावण दहन की चर्चा पूरे देश भर में थी. धमतरी निगम की फजीहत देशभर में हुई थी. वहीं, ट्विटर पर भी काफी ट्रोल किया गया था. यहां 1 मिनट के अंदर रावण जल गया था. जबकि रावण के दसों सिर जलने से बच गए थे. यही कारण है कि इस बार पिछले बार की तरह फजीहत न हो इसका भी खास ध्यान रखा गया है. राष्ट्रीय गौशाला मैदान में दशहरे की पूरी तैयारी की जा चुकी है. निगम के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग भी की जा रही है. तय समय पर मंगलवार को रावण का पुतला दहन किया जाएगा.
पिछली बार फजीहत हुई थी, इस बार नहीं होगी. पूरे कार्यक्रम में डेढ़ लाख रुपए खर्च किए गए हैं. इस बार रावण के मुख से आग निकलेगी. आतिशबाजी भी की जाएगी. तैयारी लागभग पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. तय समय पर रावण दहन किया जाएगा. -पीसी सार्वा, उप आयुक्त, नगर निगम धमतरी
अंबिकापुर में 101 फीट रावण का फूंका जाएगा पुतला: अंबिकापुर शहर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में रावण के साथ ही मेघनाद और कुम्भकर्ण का भी पुतला तैयार किया गया है. इन सभी का पुतला यहां फूंका जाएगा. हर साल यहां 80 फीट का रावण बनाया जाता था. हालांकि इस साल 101 फीट के रावण का पुतला तैयार किया गया है. खास बात यह है कि देश भर में मशहूर शिवाकाशी के पटाखों से यहां आतिशबाजी की जाएगी.
क्या कहते हैं समिति के सदस्य: अंबिकापुर में रावण दहन के बारे में समिति के सदस्य मुकेश अग्रवाल ने कहा कि, "पहली बार शिवाकाशी के पटाखे का इस्तेमाल किया जाएगा. इस बार पिछले साल के मुताबिक तीन गुना अधिक आतिशबाजी होगी. पूरे नये पटाखे के आइटम होंगे. जहां से पटाखे मंगाए जा रहे हैं. इस पटाखे की आतिशबाजी एशिया वर्ल्डकप में भी देखने को मिली थी. वहीं से खास आतिशबाजी के लिये पटाखे मंगवाये गये हैं."
रावण, मेघनाद और कुम्भकर्ण का पुतला पहले 80- 60- 40 फीट का बनता था. इस वर्ष रावण 100 फीट का तैयार कर रहे हैं.. -संजय अग्रवाल, समिति के महासचिव
बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में दशहरे की तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, दशहरा के मौके पर हर क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है. सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.