धमतरी: धमतरी शहर में पानी की पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है. लेकिन इस काम से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. ठेकेदार और निगम प्रशासन की लापरवाही मानी जा रही है. पाइप लाइन जोड़ने के स्थान पर सड़क खोद कर गड्ढा किया जा रहा है. काम होने के बाद गड्ढों को ठीक से पाटा नहीं जा रहा है. जिससे हादसे की आशंका बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: आखिर मान गए पटवारी, 23 दिन बाद आंदोलन समाप्त
धमतरी की सड़कों का बुरा हाल: ये धमतरी की वो सड़क है, जो कलेक्टोरेट, एसपी कार्यालय और जिला न्यायालय तक जाती है. इस सड़क से दिन भर आला अफसरों और आम लोगों का आना-जाना लगा रहता है, फिर भी इस तरह की लापरवाही हो रही है. अब लोगो की शिकायत है कि, एक तो निगम ने इस तरह का काम देर से और बारिश में शुरू करवाया है. दूसरा ठेकेदार ठीक से काम नहीं करवा रहा है. इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. बारिश का मौसम है और इन गड्डों के कारण रात के अंधेरे में दुर्घटना हो सकती है.
निगम अधिकारी और कर्मचारी की लापरवाही: वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम द्वारा पाइप लाइन विस्तार कार्य किया जा रहा है, उसे बारिश के पहले कर लिया जाना था, जोकि निगम के अधिकारी और कर्मचारी की लापरवाही है जो निरंकुशता को दर्शाता है. अधिक संख्या में लोगों की आवाजाही उस रोड से होती है. जिस प्रकार से पाइप लाइन विस्तार किया जा रहा है. उस हिसाब से गड्डे को पाटा नहीं जा रहा है. इस प्रकार की लापरवाही आम जनों के लिए खतरा साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: अग्निपथ के खिलाफ 27 जून को कांग्रेस का सत्याग्रह
गड्डे की मरम्मत के लिए आदेश: बता दें कि एक साल पहले इसी सड़क पर गड्ढे के कारण एक हवलदार दुर्घटना का शिकार हुआ था. उसकी मौत हो गई थी. तब से अब तक इस सड़क की हालत बद से बदतर है. कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है. ईटीवी भारत ने इस समस्या को लेकर धमतरी नगर निगम आयुक्त से बात की. आयुक्त का कहना है कि सभी ठेकेदारों को कार्य पूरा हो जाने के बाद गड्डे की मरम्मत के लिए आदेश किया गया है. इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.