ETV Bharat / state

धमतरी में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की थीम पर बना पोलिंग बूथ, मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह

धमतरी में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की थीम पर इस बार पोलिंग बूथ तैयार किया गया है. यहां भारी संख्या में मतदाता सुबह से ही वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. पोलिंग बूथ में तैनात मतदान कर्मी अलग गेटअप में नजर आए.

Polling booth built on Wildlife theme in Dhamtari
वन्य प्राणी संरक्षण की थीम पर वोटिंग सेंटर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 6:58 PM IST

वन्य प्राणी संरक्षण की थीम पर वोटिंग सेंटर

धमतरी: छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ. इस बीच हर पोलिंग बूथ को यूनिक तरीके से सजाया गया था. ताकि मतदाता आकर्षित होकर वोट करने पोलिंग बूथ पहुंच सके. यहां का श्रृंगी ऋषि नगरी पोलिंग बूथ आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. यहां पर संगवारी मतदान केंद्र के साथ-साथ सिहावा विधानसभा के सीता नदी उदंती अभ्यारण को आकर्षक रूप से सजाया गया है. इसे वन्य प्राणी की थीम पर सजाया गया है.

वन विभाग के एसडीओ ने दी जानकारी: इस बारे में वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि, "संगवारी मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र है. उसे सजाने का काम वन विभाग को मिला था. इस मतदान केंद्र को वन्य प्राणी संरक्षण की थीम पर सजाया है. हमने एक झोपड़ी बनाई है,यहां कमर जनजाति की ओर से तीरंदाजी का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ सेल्फी जोन भी बनाया गया है. डेवलपमेंट ऑफ़ पर्यटन के विकास को भी यहां दिखाया गया है. वन्य प्राणियों के पारिस्थितिक तंत्र को ठीक-ठाक समझ सके, इसके लिए संतुलन बना सके. वह फोटोग्राफ फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. इस पोलिंग बूथ में शेर और भालू के गेटअप में मतदान कर्मी भी तैनात हैं."

मुंगेली के लोरमी मतदान केंद्र पर हंगामा, जेसीसीजे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी नक्सलियों का उत्पात, कांकेर में मोबाइल टावर जनरेटर में लगाई आग
छत्तीसगढ़ में दिग्गजों ने डाले वोट, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम बघेल ने की वोटिंग, डिप्टी सीएम सिंहदेव ने अंबिकापुर में डाले वोट

कमार जनजाति के लिए खास मतदान केन्द्र: इस वोटिंग सेंटर को ट्राइबल मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया है, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 1039 है. इसमें कमार मतदाता की संख्या 37 है. यह मतदान केन्द्र चुनई तिहार के आधार पर तैयार किया गया है. कमार जनजाति के लिए झोपड़ी नुमा सेल्फी जोन बनाया गया है.

वन्य प्राणी संरक्षण की थीम पर वोटिंग सेंटर

धमतरी: छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ. इस बीच हर पोलिंग बूथ को यूनिक तरीके से सजाया गया था. ताकि मतदाता आकर्षित होकर वोट करने पोलिंग बूथ पहुंच सके. यहां का श्रृंगी ऋषि नगरी पोलिंग बूथ आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. यहां पर संगवारी मतदान केंद्र के साथ-साथ सिहावा विधानसभा के सीता नदी उदंती अभ्यारण को आकर्षक रूप से सजाया गया है. इसे वन्य प्राणी की थीम पर सजाया गया है.

वन विभाग के एसडीओ ने दी जानकारी: इस बारे में वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि, "संगवारी मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र है. उसे सजाने का काम वन विभाग को मिला था. इस मतदान केंद्र को वन्य प्राणी संरक्षण की थीम पर सजाया है. हमने एक झोपड़ी बनाई है,यहां कमर जनजाति की ओर से तीरंदाजी का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ सेल्फी जोन भी बनाया गया है. डेवलपमेंट ऑफ़ पर्यटन के विकास को भी यहां दिखाया गया है. वन्य प्राणियों के पारिस्थितिक तंत्र को ठीक-ठाक समझ सके, इसके लिए संतुलन बना सके. वह फोटोग्राफ फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. इस पोलिंग बूथ में शेर और भालू के गेटअप में मतदान कर्मी भी तैनात हैं."

मुंगेली के लोरमी मतदान केंद्र पर हंगामा, जेसीसीजे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी नक्सलियों का उत्पात, कांकेर में मोबाइल टावर जनरेटर में लगाई आग
छत्तीसगढ़ में दिग्गजों ने डाले वोट, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम बघेल ने की वोटिंग, डिप्टी सीएम सिंहदेव ने अंबिकापुर में डाले वोट

कमार जनजाति के लिए खास मतदान केन्द्र: इस वोटिंग सेंटर को ट्राइबल मतदान केन्द्र का निर्माण किया गया है, जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 1039 है. इसमें कमार मतदाता की संख्या 37 है. यह मतदान केन्द्र चुनई तिहार के आधार पर तैयार किया गया है. कमार जनजाति के लिए झोपड़ी नुमा सेल्फी जोन बनाया गया है.

Last Updated : Nov 17, 2023, 6:58 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.