धमतरी: प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 20 तारीख को खुलेआम प्रदेश के 13 मंत्रियों का पुतला फूंक दिया गया लेकिन पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी देखते रहे. हालांकि एसडीएम और कोतवाली टीआई ने सील मुहर लगा कर खेद जताया फिर कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर कांग्रेसी सड़क से हटे. लेकिन इस दौरान सड़क पर यातायात पूरी तरह से उलझ चुका था. इसे क्लियर करने में पुलिस को करीब 2 घंटे का समय लग गया.
क्या था पूरा मामला: 20 दिसम्बर को मकई चौक में भाजयुमो ने सीएम समेत 13 कैबिनेट मंत्रियों का पुतला फूंका था. जिसे लेकर कांग्रेस के नेता नाराज चल रहे हैं. Politics on burning effigies of Congress ministers in Dhamtari इसके बाद राजनीतिक फिजा गरम हो गई है. यह मामला फिलहाल शांत होता नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें: Conversion नारायणपुर में धर्मांतरण के खिलाफ महासभा, दिल्ली में ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों से मिले सीएम बघेल
इसी मुद्दे को लेकर 2 दिन पहले युवा नेता आनंद पवार ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी. उन्होंने कार्रवाई न होने पर रोजाना आंदोलन प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी थी. Congress protest in Dhamtari