ETV Bharat / state

धमतरी : शादी के एक दिन बाद ही दुल्हन को मायके भेजा, युवती ने दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप

बीते 7 मई को धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर गांव मोहंदी में रहने वाली युवती की शादी आरंग में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. पीड़ित दुल्हन का कहना है कि, दहेज नहीं मिलने के कारण शादी के दूसरे दिन से उसे ताने दिए गए.

पीड़ित
author img

By

Published : May 14, 2019, 11:06 PM IST

धमतरी : जिले के मगरलोड ब्लॉक की रहने वाली एक युवती ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. युवती के मुताबिक शादी के एक दिन बाद ही ससुराल पक्ष ने उसे मायके भेज दिया. इतना ही नहीं उसके परिजनों का भी अपमान किया.

शादी के एक दिन बाद ही दुल्हन को मायके भेजा

दरअसल, बीते 7 मई को धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर गांव मोहंदी में रहने वाली युवती की शादी आरंग में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. पीड़ित दुल्हन का कहना है कि, दहेज नहीं मिलने के कारण शादी के दूसरे दिन से उसे ताने दिए गए.

चौथिया कार्यक्रम में पहुंचे मायके पक्ष
दहेज को लेकर दुल्हन और ससुराल में विवाद खड़ा हो गया. युवती का आरोप है कि चौथिया कार्यक्रम के लिए पहुंचे उसके मायकेवालों का भी ससुराल पक्ष के लोगों ने अपमान किया, जिसका विरोध करने पर उसे

मायके भेज दिया गया'.
अश्लील बातें करता था दूल्हा
युवती का कहना है कि, 'सगाई के बाद दूल्हा उसे फोन लगाकर अश्लील बातें करता था, जिसकी शिकायत उसने अपने परिवार से भी की थी, लेकिन दोनों पक्षों में समझौते के बाद शादी हुई'.

पुलिस से लगाई गुहार
इधर दुल्हन ने घटना के बाद इसकी शिकायत आरंग थाने में की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाए उसे मगरलोड थाने भेज दिया. मगरलोड थाने पहुंचने पर उसे आरंग थाने में शिकायत दर्ज करवाने को कहा गया, जिसके बाद से युवती न्याय की गुहार लगा रही है.

धमतरी : जिले के मगरलोड ब्लॉक की रहने वाली एक युवती ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. युवती के मुताबिक शादी के एक दिन बाद ही ससुराल पक्ष ने उसे मायके भेज दिया. इतना ही नहीं उसके परिजनों का भी अपमान किया.

शादी के एक दिन बाद ही दुल्हन को मायके भेजा

दरअसल, बीते 7 मई को धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर गांव मोहंदी में रहने वाली युवती की शादी आरंग में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. पीड़ित दुल्हन का कहना है कि, दहेज नहीं मिलने के कारण शादी के दूसरे दिन से उसे ताने दिए गए.

चौथिया कार्यक्रम में पहुंचे मायके पक्ष
दहेज को लेकर दुल्हन और ससुराल में विवाद खड़ा हो गया. युवती का आरोप है कि चौथिया कार्यक्रम के लिए पहुंचे उसके मायकेवालों का भी ससुराल पक्ष के लोगों ने अपमान किया, जिसका विरोध करने पर उसे

मायके भेज दिया गया'.
अश्लील बातें करता था दूल्हा
युवती का कहना है कि, 'सगाई के बाद दूल्हा उसे फोन लगाकर अश्लील बातें करता था, जिसकी शिकायत उसने अपने परिवार से भी की थी, लेकिन दोनों पक्षों में समझौते के बाद शादी हुई'.

पुलिस से लगाई गुहार
इधर दुल्हन ने घटना के बाद इसकी शिकायत आरंग थाने में की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाए उसे मगरलोड थाने भेज दिया. मगरलोड थाने पहुंचने पर उसे आरंग थाने में शिकायत दर्ज करवाने को कहा गया, जिसके बाद से युवती न्याय की गुहार लगा रही है.

Intro:शादी हुए एक दिन ही बीते थे कि ससुराल पक्ष ने दूल्हन को वापस मायके भेज दिया.अब यह शादी विवादो में फंस गया है.दुल्हन को ससुराल पक्ष अपने साथ रखते है या नही.ये तो आने वक्त तय करेगा लेकिन मामला थाने तक जरूर पहुंच गया है.पीड़ित दूल्हन ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.हैरत की बात है कि दुल्हन की शिकायत पुलिस तक नही सुन रही है.ऐसे में दुल्हन न्याय की मांग लेकर दर दर भटकने को मजबूर है.

Body:दरअसल बीते 7 मई को धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर ग्राम मोहंदी में रहने वाली लड़की खुशी चैरे की शादी आरंग निवासी मोहित कन्नौजे के साथ हुई थी.खुशी का कहना है कि अच्छी दहेज नही मिलने के कारण शादी के दूसरे दिन उन्हे ताना दिया गया.जिसके बाद इस बात को लेकर दुल्हन और ससुराल में विवाद खड़ा हो गया.इस बीच चैथिया कार्यक्रम में पहुंचे मायके पक्ष के लोगों की पूछ परख भी नही हुई.मायके का अपमान होते देख खुशी ने इसका विरोध किया तो उन्हे मायके वालों के साथ वापस घर भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि सगाई के बाद दूल्हे ने दुल्हन का मोबाईल नंबर लिया था.इस बीच वह दुल्हन को फोन लगाकर अश्लील शब्दों का भी प्रयोग किया करता था.तब दुल्हन ने सारी बात अपने परिवार के सामने बताई थी.बाद इसके दोनों पक्ष आपसी समझौते के तहत शादी के लिए तैयार भी हो गए थे.

इधर दुल्हन ने घटना के बाद इसकी शिकायत आरंग थाने में की.लेकिन पुलिस ने रिर्पोट लिखने के बजाएं मगरलोड थाना जाने का हवाला देकर इतिश्री कर लिया.बाद इसके दुल्हन न्याय पाने मगरलोड थाना पहुंची पर यहां भी पुलिस ने आरंग थाने में शिकायत करने का हवाला देकर टाल दिया.अब बीच मझधार में फंसी दुल्हन न्याय की उम्मीद लेकर दर दर भटक रही है लेकिन उन्हे इंसाफ कब मिलेगा यह कह पाना मुश्किल होगा.

बाईट....खुशी चौरे,पीड़ित दुल्हन
बाईट....अश्वनि चौरे,दुल्हन के मामा
बाईट....संजय यादव,उपनिरीक्षक मगरलोड थाना

रामेश्वर मरकाम धमतरी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.