धमतरी: जिले के साप्ताहिक बाजार में हो रही उठाईगिरी के गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया (Uthaigiri gang busted in Dhamtari) है. मामले में एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा है. आरोपियों ने अलग-अलग तीन जगहों में चोरी के वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 1 हजार नगद और करीब 4 किलो 640 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किये (Police arrested those involved in pilferage in weekly market ) हैं.
यह भी पढ़ेंः शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार
मध्यप्रदेश का है गिरोह
पुलिस सूत्रों की मानें तो ये गिरोह मध्यप्रदेश के गुना जिले का है, जो एक पारधी गिरोह है. कुछ समय से ये लोग धमतरी के पास अछोटा गांव में रह रहे थे और चूड़ियां बेचने का दिखावा करते थे. इस बीच गांवों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में जाकर नाबालिग से उठाईगिरी कराते थे. बीते 2 दिनों में ही इस गिरोह ने 3 जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिनमें से एक का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है. एक के बाद एक 3 वारदात होने के बाद पुलिस पर इन्हें पकड़ने का दबाव था.
आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
धमतरी एसपी ने मामले के खुलासे के लिए दुगली और रुद्री थाना सहित साइबर सेल को भी नियुक्त किया था. जिसके कारण जल्द सफलता भी मिल गई. अब धमतरी पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. पकड़े गये आरोपियों में 1 नाबालिग भी है, जिसकी उम्र 9 वर्ष बतायी जा रही है.