धमतरी : तरसींवा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक केस में सजा पा चुके आरोपी ने हत्या करने के इरादे से दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया था. जिसे ग्रामीणों के सूझबूझ और तत्परता से बचा लिया. मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम परेवाडीह का है. बताया जा रहा है कि, पहले पीड़ित परिवार के बयान पर आरोपी को सजा हुई थी. फिलहाल थाना अर्जुनी पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल आरोपी गैंदलाल साहू ने अपने गांव की ही दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर उन्हें अपने घर में बंद कर दिया था. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों लड़कियों को आरोपी के कब्जे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और घेराबंदी कर आरोपी गैंदलाल साहू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार टंगिया बरामद किया है.
पढ़ें - 7 साल से महेंद्र कर्मा के PSO का हथियार इस्तमाल कर रहे थे नक्सली, मानपुर मुठभेड़ में बरामद
बदले की नीयत से दी धमकी
बता दें कि, करीब 11 साल पहले एक दूसरे मामले की रिपोर्ट पर आरोपी गैंदलाल साहू के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था. जिसमें पीड़ित लड़कियों की मां ने बयान दिया था, जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी गैंदलाल साहू को सजा सुनाई गई थी. तब से वह इस परिवार से रंजिश रखता था. वहीं कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था और बदला लेने की नीयत से परिवार को धमकी देते हुए मौके की तलाश कर रहा था.
आरोपी पर ज्युडिशियल रिमांड
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 364, 342 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं आरोपी के कब्जे से धारदार टंगिया बरामद कर अब न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया है.