ETV Bharat / state

पेयजल समस्या से निपटने PHE अमला तैयार, सुधारे जा रहे हैंडपंप - पीएचई विभाग

गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या भी शुरू हो गई है. लिहाजा प्रशासन ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या न झेलनी पड़े.

phe department improving hand pumps and water tanks in dhamtari
हैंडपंप सुधारते पीएचई विभाग के कर्मचारी
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 11:03 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 2:25 PM IST

धमतरी: गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की समस्या न हो, इसे ध्यान में रखते हुए PHE विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन ने हैंडपंप सहित अन्य पेयजल स्त्रोतों की स्थिति का समीक्षा की है. प्रशासन ने क्षेत्र के सभी हैंडपंप को सुधारने की कवायद भी शुरू कर दी है. जिले के सभी ब्लाॅकों में मोबाईल युनिट टीम भी बनाई गई है. जो शिकायत मिलने पर तत्काल उसका निराकरण करेगी.

हैंडपंप सुधारते पीएचई विभाग के कर्मचारी

धमतरी जिले में हर साल ये देखा जाता है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही गांवों में पेयजल की समस्या बढ़ जाती है. ग्रामीणों को दूरदराज से पानी की व्यवस्था करना पड़ता है. हालांकि इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. ताकि गर्मी के दिनों में कोई परेशानी न हो. अधिकारियों का दावा है कि इस बार पानी की समस्या ज्यादा नहीं होगी. क्योंकि इस साल गांवों में रबी फसल की सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने के कारण वाटर लेवल डाउन नहीं होगा.

SPECIAL: 4 बड़े जलाशयों के बावजूद प्यासा है बालोद जिला, एक हैंडपंप के भरोसे डौंडीलोहारा का भीम कन्हार गांव

112 स्पॉट सोर्स से हो रही आपूर्ति

जिले के 4 ब्लाॅक में 649 गांव हैं. PHE विभाग की करीब 9 हजार 931 हैंडपंप और नल-जल योजना के तहत 229 पानी टंकी पंचायत के जरिए संचालित हो रही है. इसके अलावा 112 स्पाॅट सोर्स हैं, जहां से पेयजल की आपूर्ति की जाती है. हालांकि इनमें से करीब 9 हजार 617 हैंडपंप ही चालू हालात में है. 47 सुधार प्रक्रिया में है. जबकि 267 हैंडपंप जलस्तर कम होने के कारण बंद पड़े हैं. इसी तरह 4 पानी टंकी भी बंद है.

विभाग का दावा

फिलहाल PHE विभाग का दावा है कि इस बार गर्मी में पेयजल की समस्या नहीं होगी. क्योंकि विभाग लगातार ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने की तैयारी में जुटा है. अब देखना होगा कि विभाग का यह दावा कितना सही साबित होता है.

धमतरी: गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की समस्या न हो, इसे ध्यान में रखते हुए PHE विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन ने हैंडपंप सहित अन्य पेयजल स्त्रोतों की स्थिति का समीक्षा की है. प्रशासन ने क्षेत्र के सभी हैंडपंप को सुधारने की कवायद भी शुरू कर दी है. जिले के सभी ब्लाॅकों में मोबाईल युनिट टीम भी बनाई गई है. जो शिकायत मिलने पर तत्काल उसका निराकरण करेगी.

हैंडपंप सुधारते पीएचई विभाग के कर्मचारी

धमतरी जिले में हर साल ये देखा जाता है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही गांवों में पेयजल की समस्या बढ़ जाती है. ग्रामीणों को दूरदराज से पानी की व्यवस्था करना पड़ता है. हालांकि इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. ताकि गर्मी के दिनों में कोई परेशानी न हो. अधिकारियों का दावा है कि इस बार पानी की समस्या ज्यादा नहीं होगी. क्योंकि इस साल गांवों में रबी फसल की सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने के कारण वाटर लेवल डाउन नहीं होगा.

SPECIAL: 4 बड़े जलाशयों के बावजूद प्यासा है बालोद जिला, एक हैंडपंप के भरोसे डौंडीलोहारा का भीम कन्हार गांव

112 स्पॉट सोर्स से हो रही आपूर्ति

जिले के 4 ब्लाॅक में 649 गांव हैं. PHE विभाग की करीब 9 हजार 931 हैंडपंप और नल-जल योजना के तहत 229 पानी टंकी पंचायत के जरिए संचालित हो रही है. इसके अलावा 112 स्पाॅट सोर्स हैं, जहां से पेयजल की आपूर्ति की जाती है. हालांकि इनमें से करीब 9 हजार 617 हैंडपंप ही चालू हालात में है. 47 सुधार प्रक्रिया में है. जबकि 267 हैंडपंप जलस्तर कम होने के कारण बंद पड़े हैं. इसी तरह 4 पानी टंकी भी बंद है.

विभाग का दावा

फिलहाल PHE विभाग का दावा है कि इस बार गर्मी में पेयजल की समस्या नहीं होगी. क्योंकि विभाग लगातार ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने की तैयारी में जुटा है. अब देखना होगा कि विभाग का यह दावा कितना सही साबित होता है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.