धमतरी : औद्योगिक वार्ड के रहने वाले देवार बस्ती के लोगों ने कलेक्ट्रेट जाकर प्रदर्शन किया है. आपको बता दें कि इस क्षेत्र में रेलवे ब्राडगेज का काम कर रहा है.इसलिए जितनी भी बस्तियां स्टेशन के आसपास बसी हैं,वहां के लोगों को ये डर सता रहा है कि उन्हें विस्थापित कर दिया जाएगा.लेकिन विस्थापन से पहले उन्हें किसी ने ये नहीं बताया कि वो कहां जाएंगे.इसी बात को लेकर रहवासियों ने अपनी मांग कलेक्टर के सामने रखी है.
जिला प्रशासन से विस्थापन की मांग : इस दौरान बस्ती के लोगों ने कलेक्टर के नाम आवेदन भी दिया.आवेदन के माध्यम से बताया गया कि औद्योगिक वार्ड में लगभग 55-60 परिवार जो लगभग 45-50 वर्षों से झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं. शहर की गंदगियों को साफ सफाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. गंदे कचरों से छांटकर कबाड़ी को समान बेचकर अपना जीवन चलाते हैं. ब्राडगेज लाइन का धमतरी में बनना गौरव के साथ- साथ धमतरी का चौमुखी विकास होगा. जो खुशी की बात है. रेल्वे की कार्यवाही होने वाली है. जिसमे देवार बस्ती वाले भयभीत है और डरे सहमे हुए हैं. इसलिए जिला प्रशासन से सभी ने मांग की है कि रेलवे की कार्रवाई से पहले बस्ती के लोगों को विस्थापित किया जाए.ताकि आगे चलकर उन्हें परेशानी ना हो.
जिला प्रशासन तक पहुंचाई बात : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी ने कहा कि देवार बस्ती के परिवारों ने व्यवस्थापन की मांग की इसके लिए कलेक्टर से मिलकर आवेदन दिया गया है जल्द मांग पूरी नही होती है तो आगे फिर शासन प्रशासन को आवेदन दिया जाएगा.