ETV Bharat / state

धमतरी में कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज को लेकर लोगों में दिलचस्पी नहीं, स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 8:32 PM IST

धमतरी में कोरोना के मामले के बीच लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. लेकिन कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य अमला ऐसे लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है जिन्होंने सेकेंड डोज नहीं लगवाई है.

people who came to get the vaccine
वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग

धमतरी: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना टीका लगाने लोगों ने काफी जागरूकता दिखाई. टीका लगाने वाले लोगों की वैक्सीनेशन केंद्रों पर कतार लगी. हालांकि, जिले में पहला टीका लगाने का लक्ष्य पूरा हो चुका है. वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है.

कोरोना वैक्सीनेशन से लोगों का किनारा

यह भी पढ़ें: धमतरी में उड़ाई जा रही नो एंट्री नियमों की धज्जियां, शहर में हादसे के शिकार हो रहे लोग

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज से लोगों ने बनाई दूरी
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कोरोना टीका लगाने के लिए शासन से 6 लाख 28 हजार 367 लोगों का लक्ष्य मिला है. जिसमें से स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 6 लाख 39 हजार 576 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है. इनमें से पहला डोज लगाने वाला लोग करीब 100 फीसदी से अधिक हैं. लेकिन दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या इनसे 30 फीसदी कम है.



सीएमएचओ ने की लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील
सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि धमतरी जिले में अब तक 1 लाख 13 हजार लोगों ने कोरोना टीका का दूसरा डोज नहीं लगाया है. इन लोगों के दूसरे डोज लगाने का समय पूरा हो चुका है, लेकिन छूटे हुए लोग टीका लगाने को लेकर गंभीर नहीं है. सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे ने ऐसे लोगों से कोरोना की दूसरी डोज लगाने अपील की है, ताकि वे कोरोना संक्रमण से बच सकें और सुरक्षित हो सकें.

लोगों की लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत
बहरहाल, जहां कोरोना की तीसरी लहर के चलते रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं लोगों की यह लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत का कारण बन गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं. इसके बावजूद लोगों की यह लापरवाही कोरोना से कैसे निजात दिला पाएगी.

धमतरी: कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना टीका लगाने लोगों ने काफी जागरूकता दिखाई. टीका लगाने वाले लोगों की वैक्सीनेशन केंद्रों पर कतार लगी. हालांकि, जिले में पहला टीका लगाने का लक्ष्य पूरा हो चुका है. वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है.

कोरोना वैक्सीनेशन से लोगों का किनारा

यह भी पढ़ें: धमतरी में उड़ाई जा रही नो एंट्री नियमों की धज्जियां, शहर में हादसे के शिकार हो रहे लोग

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज से लोगों ने बनाई दूरी
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कोरोना टीका लगाने के लिए शासन से 6 लाख 28 हजार 367 लोगों का लक्ष्य मिला है. जिसमें से स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 6 लाख 39 हजार 576 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है. इनमें से पहला डोज लगाने वाला लोग करीब 100 फीसदी से अधिक हैं. लेकिन दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या इनसे 30 फीसदी कम है.



सीएमएचओ ने की लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील
सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि धमतरी जिले में अब तक 1 लाख 13 हजार लोगों ने कोरोना टीका का दूसरा डोज नहीं लगाया है. इन लोगों के दूसरे डोज लगाने का समय पूरा हो चुका है, लेकिन छूटे हुए लोग टीका लगाने को लेकर गंभीर नहीं है. सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे ने ऐसे लोगों से कोरोना की दूसरी डोज लगाने अपील की है, ताकि वे कोरोना संक्रमण से बच सकें और सुरक्षित हो सकें.

लोगों की लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत
बहरहाल, जहां कोरोना की तीसरी लहर के चलते रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं लोगों की यह लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत का कारण बन गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं. इसके बावजूद लोगों की यह लापरवाही कोरोना से कैसे निजात दिला पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.