ETV Bharat / state

पेंशन के लिए भटक रहे बुजुर्ग, साल भर से नहीं हुआ भुगतान - शासन की ओर से पांच सौ रूपये गुजर बसर

सरकार द्वारा बुजुर्गों और विधवाओं के लिए चलाई जाने वाली पेंशन योजना मुसीबत बन गई है. हितग्राहियों को बीते साल भर से पेंशन नहीं मिली है, जिसके कारण वे दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

pension holder wandering for pension
पेंशन के लिए भटक रहे बुजुर्ग
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 12:00 AM IST

धमतरी: बेसहारा बुजुर्गों और विधवाओं को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े इसके लिए सरकार पेंशन योजना चला रही है. उम्र के अंतिम पड़ाव में बेसहारा बुर्जुगों को आर्थिक रूप से परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए चलाई जा रही ये योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. धमतरी जिले में हितग्राहियों को पेंशन के लिये दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है.

बता दें कि जिले में वनांचल इलाके के खैरभर्री गांव में रहनी वाली कई विधवा महिलाओं और बुजुर्गों कोशन बीते एक साल से पेंशन नहीं मिली है. इस वजह से हितग्राही पेंशन के लिये भटकने को मजबूर हैं जबकि प्रशासन अब जांच की बात कह रहा है.

मुश्किल से होता है गुजारा
शासन की ओर से विधवाओं और बेसहरा बुजुर्गों को आर्थिक सहायता के रूप में शासन की ओर से पांच सौ रुपये गुजर बसर के दिए जाते हैं, हालांकि ये भी उनके लिए ऊंट के मुंह में जीरे जैसे ही हैं.

दर-दर भटकने को मजबूर
मौजूदा वक्त में जिले के कुछ हितग्राहियों को बीते साल भर से पेंशन नहीं मिली है. बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि इससे वे दवा नहीं ले पा रही हैं. साथ ही गुजारे के लिए जरूरी सामान भी नहीं खरीद पा रही हैं.

पढे़:आचार संहिता में प्रशासन हुआ सख्त, निर्वाचन अधिकारी ने टीम को दिए निर्देश

प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन
हितग्राहियों का कहना है कि वे पेंशन के लिए पंचायत फरियाद करते हैं. लेकिन उन्हें कोई उचित जवाब नहीं मिलता है. जिला प्रशासन ने जांच की बात कही है.

धमतरी: बेसहारा बुजुर्गों और विधवाओं को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े इसके लिए सरकार पेंशन योजना चला रही है. उम्र के अंतिम पड़ाव में बेसहारा बुर्जुगों को आर्थिक रूप से परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए चलाई जा रही ये योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. धमतरी जिले में हितग्राहियों को पेंशन के लिये दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है.

बता दें कि जिले में वनांचल इलाके के खैरभर्री गांव में रहनी वाली कई विधवा महिलाओं और बुजुर्गों कोशन बीते एक साल से पेंशन नहीं मिली है. इस वजह से हितग्राही पेंशन के लिये भटकने को मजबूर हैं जबकि प्रशासन अब जांच की बात कह रहा है.

मुश्किल से होता है गुजारा
शासन की ओर से विधवाओं और बेसहरा बुजुर्गों को आर्थिक सहायता के रूप में शासन की ओर से पांच सौ रुपये गुजर बसर के दिए जाते हैं, हालांकि ये भी उनके लिए ऊंट के मुंह में जीरे जैसे ही हैं.

दर-दर भटकने को मजबूर
मौजूदा वक्त में जिले के कुछ हितग्राहियों को बीते साल भर से पेंशन नहीं मिली है. बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि इससे वे दवा नहीं ले पा रही हैं. साथ ही गुजारे के लिए जरूरी सामान भी नहीं खरीद पा रही हैं.

पढे़:आचार संहिता में प्रशासन हुआ सख्त, निर्वाचन अधिकारी ने टीम को दिए निर्देश

प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन
हितग्राहियों का कहना है कि वे पेंशन के लिए पंचायत फरियाद करते हैं. लेकिन उन्हें कोई उचित जवाब नहीं मिलता है. जिला प्रशासन ने जांच की बात कही है.

Intro:बेसहारा वृध्दो और विधवाओ को किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े इसलिए उनके लिए सरकार पेशन योजनाए चला रही है ताकि उम्र के इस अतिम पड़ाव मे बेसहारा बुर्जुगों को आर्थिक रूप से परेशानी ना उठानी पडे लेकिन धमतरी जिले मे इन दिनो वृद्धा और विधवा पेंशन योजना का बुराहाल है जिसके चलते हितग्राही पेशन के लिये दर दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है.

Body:बता दे कि जिले में वनांचल इलाके के खैरभर्री गांव में रहने वाले कई विधवा महिलाओं और वृध्दों को पेशन बीते सालभर से नही दिया गया है जिसके चलते हितग्राही पेशन के लिये भटकने मजबूर है जबकि प्रशासन अब जांच की बात कह रहे है.दरअसल शासन की ओर से विधवाओ और बेसहरा वृध्दो को आर्थिक सहायता के रूप मे शासन की ओर से पांच सौ रूपये गुजर बसर के लिये मिलती है जिससे वृध्द बड़ी मुश्किल से महीने भर तक गुजर बसर करते है लेकिन मौजूदा वक्त मे जिले के कुछ हितग्राहियो को बीते साल भर से पेशन नही मिला है वही पेशन नही मिलने से बेसहारा वृध्दो को दरदर भटकना पड़ रहा है.वृध्द महिलाओ की माने तो पेंशन नही मिलने से वे अपना ईलाज नही करवा पा रहे है.वही गुजर बसर मे भी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है.हितग्राहियो का कहना है कि वे पेंशन के लिए पंचायत फरियाद करते है लेकिन उन्हे कोई उचित जवाब नही मिलता है.इसके आलावा पेंशन नही मिलने पर घर में भी औलाद सम्मान नही कर रहे है.

Conclusion:बहरहाल जिला प्रशासन मामले की जानकारी लेकर जांच कराने सहित कार्रवाई की बात कह रहा है.

बाईट_01 लीला बाई नेताम,हतग्राही महिला(नीली साड़ी में)
बाईट_02 सुकारो बाई,हतग्राही महिला(गले मे गमछा पहने)

बाईट_03 डी आर बंजारे,डिप्टी कलेक्टर धमतरी

रामेश्वर मरकाम,ईटीवी भारत,धमतरी



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.