ETV Bharat / state

धमतरी : कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से लोगों में दहशत, टोटल लॉकडाउन की मांग

धमतरी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर लोगों में डर का माहौल है. अब शहर में एक बार फिर टोटल लॉकडाउन की मांग उठने लगी है.

demand of total lockdown in dhamtari
टोटल लॉकडाउन की मांग
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 4:18 PM IST

धमतरी: जिले में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं है जब कोरोना के मरीज सामने नहीं आये हो. जिले में रोजाना औसतन 30 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. अब जिले में एक बार फिर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की मांग उठ रही है.

धमतरी में टोटल लॉकडाउन की मांग

बता दें कि जिले में अब तक कोरोना के करीब 600 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 266 है. कोरोना की वजह से जिले में अबतक 12 लोगों की मौत भी हो गई है. जिसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों के अनुसार शहर को सुरक्षित रखने के लिए अब संपूर्ण लॉकडाऊन करना जरूरी हो गया है.उनका कहना है कि लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए. जिससे कोरोना के प्रसार को रोका जा सके. यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगे स्थिति काफी भयावह हो जाएगी.

पढ़ें-SPECIAL: कोरोना से छत्तीसगढ़ में हालात डरावने, स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की बढ़ी चिंता

कोरोना के बढ़ते मामले से शहर के व्यापारी भी चिंतित है और व्यापारियों ने अब चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर दुकानें खोलने की सीमा शाम 7 बजे तक रखी है. इसके अलावा सराफा व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों ने एक सप्ताह अपनी दुकानें बंद करने का फैसला लिया है. लॉकडाउन करने के लिए व्यापारी शासन के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.

कलेक्टर को लॉकडाउन लगाने का अधिकार

गौरतलब है कि,जिला प्रशासन को स्थानीय स्तर पर परिस्थितियों के मुताबिक शहरों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार दिया गया है. अब देखना होगा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को लेकर जिला प्रशासन क्या पहल करता है.

धमतरी: जिले में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं है जब कोरोना के मरीज सामने नहीं आये हो. जिले में रोजाना औसतन 30 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. अब जिले में एक बार फिर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की मांग उठ रही है.

धमतरी में टोटल लॉकडाउन की मांग

बता दें कि जिले में अब तक कोरोना के करीब 600 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 266 है. कोरोना की वजह से जिले में अबतक 12 लोगों की मौत भी हो गई है. जिसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों के अनुसार शहर को सुरक्षित रखने के लिए अब संपूर्ण लॉकडाऊन करना जरूरी हो गया है.उनका कहना है कि लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए. जिससे कोरोना के प्रसार को रोका जा सके. यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगे स्थिति काफी भयावह हो जाएगी.

पढ़ें-SPECIAL: कोरोना से छत्तीसगढ़ में हालात डरावने, स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की बढ़ी चिंता

कोरोना के बढ़ते मामले से शहर के व्यापारी भी चिंतित है और व्यापारियों ने अब चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर दुकानें खोलने की सीमा शाम 7 बजे तक रखी है. इसके अलावा सराफा व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों ने एक सप्ताह अपनी दुकानें बंद करने का फैसला लिया है. लॉकडाउन करने के लिए व्यापारी शासन के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.

कलेक्टर को लॉकडाउन लगाने का अधिकार

गौरतलब है कि,जिला प्रशासन को स्थानीय स्तर पर परिस्थितियों के मुताबिक शहरों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार दिया गया है. अब देखना होगा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को लेकर जिला प्रशासन क्या पहल करता है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.