धमतरी: अर्जुनी पुलिस ने गांजा बेचने वाले एक आरोपी को गिरप्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 14 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 1लाख 46 हजार रुपये बजाई जा रही है. इसके अलावा एक मोबाइल भी बरामद किया है. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
24 अक्टूबर 2020 की रात थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद्र टंडन को मुखबिर से सूचना मिली थी. पुलिस ने बताया कि सेहराडबरी और अर्जुनी मोड़ के पास आमरोड़ में एक व्यक्ति अवैध रूप से बिक्री करने के लिए गांजा को बैग में रखा है. सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस की टीम घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा.
सरगुजा: सीतापुर पुलिस ने 3 किलो गाजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
बैग में मिला गांजा
पुलिस ने बताया कि आरोपी काले रंग का दो बैग लिए अकेला खड़ा था, जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम योगेश गुप्ता और जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया है. इस व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गई थी, जिसपर उसके बैग में गांजा मिला.
कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने बताया कि 14 किलो 600 ग्राम जब्त गांजे की कीमत करीब 1 लाख 46 हजार रुपये है. साथ ही एक एंड्राइड मोबाइल भी जब्त किया है. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.