ETV Bharat / state

कोरोना Alert: सिंगापुर से आए दंपति समेत 9 संदिग्ध निगरानी में - धमतरी में संदिग्ध कोरोना वायरस निगरानी में

छत्तीसगढ़ प्रशासन कोरोना को लेकर हाई अलर्ट पर है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं. इसके अलावा धमतरी जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.

nine Corona virus suspects under surveillance
कोरोना वायरस को लेकर धमतरी में 144 लागू
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 4:45 PM IST

धमतरी: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सिंगापुर से लौटे दंपति को तत्काल सामान सहित क्वारेन्टाइन होम में शिफ्ट किया गया है. यहां 14 दिनों तक दंपति पर निगरानी रखी जाएगी. इनके सैंपल जांच के लिए रायपुर के एम्स भेजा गया है. साथ ही चार अन्य लोगों को भी निगरानी में रखा गया है. इनके अलावा केरेगांव में दो और कुरूद में एक संदिग्ध को निगरानी में रखा गया है.स्वास्थ्य विभाग की टीम इनपर नजर रख रही है.

कोरोना वायरस को लेकर धमतरी में 144 लागू

प्रशासन ने निजी अस्पतालों में अलग से बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अस्पतालों के गेट पर वॉश बेसिन स्थापित कर सैनिटाइजर, हैण्डवाॉश, साबुन अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए हैं.

टोल फ्री नंबर 104

जिला प्रशासन ने लोगों से कहा है कि यदि वे किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो किसी वायरस प्रभावित और संक्रमित देशों से यात्रा कर वापस लौटे हैं या किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हो जो कोरोना के लक्षणों से संक्रमित होने की आशंका है, तो वे जिले के लिए स्थापित किए गए टोल फ्री नंबर 104 पर फौरन इसकी जानकारी दे.

धारा 144 लागू

स्थिति को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने जिले भर में धारा 144 लागू कर दी है. इस कारण जिले में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, सम्मेलन, सामूहिक भोज समेत अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. जिन कार्यक्रमों के लिए पहले अनुमति दी जा चुकी थी, उन्हें भी निरस्त कर दिया गया है.

धमतरी: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सिंगापुर से लौटे दंपति को तत्काल सामान सहित क्वारेन्टाइन होम में शिफ्ट किया गया है. यहां 14 दिनों तक दंपति पर निगरानी रखी जाएगी. इनके सैंपल जांच के लिए रायपुर के एम्स भेजा गया है. साथ ही चार अन्य लोगों को भी निगरानी में रखा गया है. इनके अलावा केरेगांव में दो और कुरूद में एक संदिग्ध को निगरानी में रखा गया है.स्वास्थ्य विभाग की टीम इनपर नजर रख रही है.

कोरोना वायरस को लेकर धमतरी में 144 लागू

प्रशासन ने निजी अस्पतालों में अलग से बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अस्पतालों के गेट पर वॉश बेसिन स्थापित कर सैनिटाइजर, हैण्डवाॉश, साबुन अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए हैं.

टोल फ्री नंबर 104

जिला प्रशासन ने लोगों से कहा है कि यदि वे किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो किसी वायरस प्रभावित और संक्रमित देशों से यात्रा कर वापस लौटे हैं या किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हो जो कोरोना के लक्षणों से संक्रमित होने की आशंका है, तो वे जिले के लिए स्थापित किए गए टोल फ्री नंबर 104 पर फौरन इसकी जानकारी दे.

धारा 144 लागू

स्थिति को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल ने जिले भर में धारा 144 लागू कर दी है. इस कारण जिले में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, सम्मेलन, सामूहिक भोज समेत अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. जिन कार्यक्रमों के लिए पहले अनुमति दी जा चुकी थी, उन्हें भी निरस्त कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.