धमतरी : सिहावा इलाके में इन दिनों नक्सलियों की सुगबुगाहट तेज हो गई है. नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहें हैं. कुछ दिनों से नगरी, सिहावा में नक्सलियों की हलचल तेज हो गई. नक्सली पेड़ काटकर रास्ता जाम कर देते हैं. उसके बाद नक्सली पर्चे भी फेंक रहे है. ऐसे कयास लगाए जा रहें है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. नक्सलियों ने सिहावा में पेड़ काटकर सड़क मार्ग को बाधित करने का काम किया. उसके बाद नक्सलियों ने यहां पर्चे फेंके हैं.
धमतरी: सिहावा में नक्सलियों का उत्पात, पेड़ काटकर रास्ता रोका और फेंके पर्चे - धमतरी नक्सली मूमेंट
धमतरी के सिहावा में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. पेड़ काटकर और पर्चे फेंककर नक्सलियों ने धमतरी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है.
![धमतरी: सिहावा में नक्सलियों का उत्पात, पेड़ काटकर रास्ता रोका और फेंके पर्चे धमतरी के सिहावा में नक्सलियों की दस्तक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9857922-342-9857922-1607786566537.jpg?imwidth=3840)
धमतरी : सिहावा इलाके में इन दिनों नक्सलियों की सुगबुगाहट तेज हो गई है. नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहें हैं. कुछ दिनों से नगरी, सिहावा में नक्सलियों की हलचल तेज हो गई. नक्सली पेड़ काटकर रास्ता जाम कर देते हैं. उसके बाद नक्सली पर्चे भी फेंक रहे है. ऐसे कयास लगाए जा रहें है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. नक्सलियों ने सिहावा में पेड़ काटकर सड़क मार्ग को बाधित करने का काम किया. उसके बाद नक्सलियों ने यहां पर्चे फेंके हैं.