ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान से पहले नक्सली हुए एक्टिव, धमतरी के सिहावा में आईईडी ब्लास्ट ! - सिहावा विधानसभा

IED blast in Sihawa Dhamtari छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान से पहले नक्सलियों की सक्रियता देखने को मिल रही है. धमतरी के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के खल्लारी में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की है. धमतरी में कम तीव्रता के दो आईईडी विस्फोट किए गए. पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है. CG Election 2023

IED blast in Sihawa
सिहावा में आईईडी ब्लास्ट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2023, 4:53 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 10:38 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के दौरान नक्सलियों ने काफी उत्पात मचाया था. वहीं, में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले गुरुवार को नक्सलियों ने धमतरी के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह आईईडी ब्लास्ट की है. चुनाव से पहले नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की भी धमकी दी थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "जब सुरक्षाकर्मी शुक्रवार को मतदान के मद्देनजर खनन अभ्यास पर निकले थे, तभी दो विस्फोट गश्ती दल से थोड़ी दूरी पर हुए. कम तीव्रता वाले विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ है. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र से 5 किलोग्राम का विस्फोटक उपकरण भी बरामद किया. खल्लारी मतदान केंद्र की टीम घटना से काफी पहले अपने गंतव्य पर पहुंच गई थी." आपको बता दें कि सिहावा की सीमा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आती है.

Polling Party Bus Accident In Manendragarh मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मतदान दल की बस का एक्सीडेंट
Second Phase Of CG Election: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर घमासान, एक क्लिक में जानिए पूरा समीकरण
Mahasamund Polling Parties महासमुंद की चारों विधानसभाओं के लिए चुनाव सामग्री के साथ रवान हुए मतदान दल

मतदान से पहले प्रशासन अलर्ट: मतदान दलों से साथ ही पुलिस प्रशासन भी पहले से अलर्ट है. पुलिस प्रशासन ने सभी पोलिंग बूथों के साथ ही हर क्षेत्र में जवानों को तैनात कर दिया है. ताकि आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके. गुरुवार को धमतरी के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में हुई आईईडी ब्लास्ट में अब तक किसी के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं.

पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार 17 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है. छत्तीसगढ़ के 20 सीटों पर 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान हो चुका है. वहीं, दूसरे चरण में कुल 70 सीटों पर मतदान शुक्रवार को होना है. दूसरे चरण में मतदान होगा. इस क्षेत्र में 259 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 127 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित क्षेत्रों में हैं. मतदान दलों पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो चुकी है. मतदान के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हर पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिया गया है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.

धमतरी: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के दौरान नक्सलियों ने काफी उत्पात मचाया था. वहीं, में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले गुरुवार को नक्सलियों ने धमतरी के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह आईईडी ब्लास्ट की है. चुनाव से पहले नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की भी धमकी दी थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "जब सुरक्षाकर्मी शुक्रवार को मतदान के मद्देनजर खनन अभ्यास पर निकले थे, तभी दो विस्फोट गश्ती दल से थोड़ी दूरी पर हुए. कम तीव्रता वाले विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ है. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र से 5 किलोग्राम का विस्फोटक उपकरण भी बरामद किया. खल्लारी मतदान केंद्र की टीम घटना से काफी पहले अपने गंतव्य पर पहुंच गई थी." आपको बता दें कि सिहावा की सीमा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आती है.

Polling Party Bus Accident In Manendragarh मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मतदान दल की बस का एक्सीडेंट
Second Phase Of CG Election: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर घमासान, एक क्लिक में जानिए पूरा समीकरण
Mahasamund Polling Parties महासमुंद की चारों विधानसभाओं के लिए चुनाव सामग्री के साथ रवान हुए मतदान दल

मतदान से पहले प्रशासन अलर्ट: मतदान दलों से साथ ही पुलिस प्रशासन भी पहले से अलर्ट है. पुलिस प्रशासन ने सभी पोलिंग बूथों के साथ ही हर क्षेत्र में जवानों को तैनात कर दिया है. ताकि आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके. गुरुवार को धमतरी के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में हुई आईईडी ब्लास्ट में अब तक किसी के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं हैं.

पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार 17 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है. छत्तीसगढ़ के 20 सीटों पर 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान हो चुका है. वहीं, दूसरे चरण में कुल 70 सीटों पर मतदान शुक्रवार को होना है. दूसरे चरण में मतदान होगा. इस क्षेत्र में 259 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 127 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित क्षेत्रों में हैं. मतदान दलों पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो चुकी है. मतदान के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हर पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिया गया है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.

Last Updated : Nov 16, 2023, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.