ETV Bharat / state

Dhamtari latest news: धमतरी में कालिका चौक के नामकरण का मामला गरमाया, वार्डवासियों ने किया स्टेट हाईवे जाम - कालिका चौक

धमतरी में कालिका चौक के नाम को बदले जाने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को घासीदास वार्ड के लोगों ने धमतरी सिहावा स्टेट हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. इस बीच बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थी.

residents jammed state highway
वार्डवासियों ने किया स्टेट हाईवे जाम
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 6:14 PM IST

धमतरी: धमतरी एसडीएम, डीएसपी और निगम के अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों की काफी देर तक बहस हुई. फिर आखिर में समस्या का चर्चा से हल निकालने के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटने पर राजी हुए.

सामान्य सभा में ही किया जा सकता प्रस्ताव निरस्त: लोग चौक को कालिका माता के नाम पर रखना चाहते हैं. लेकिन निगम की सामान्य सभा में इसका नाम किसी अन्य के नाम पर कर दिया है. इसी के विरोध में वॉर्ड के लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस मामले में निगम कमिश्नर ने बताया कि "जो प्रस्ताव सामान्य सभा में पास होता है. वो निरस्त भी सामान्य सभा में ही किया जा सकता है."


वार्डवासियों का चक्काजाम: धमतरी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, महंत घासीदास वार्ड, मकेश्वर वार्ड में कालिका चौक के नामकरण को लेकर वार्ड के लोग सड़क पर उतर गए हैं. उन्होंने नगर निगम के विरुद्ध एक दिन पहले चक्काजाम का अल्टीमेटम दिया था. वार्ड के लोगों की उनकी जनभावना का कोई ख्याल नहीं रखे जाने को देखते हुए. तीनों वार्ड के लोगों ने चक्का जाम किया. सभी लोग कालिका मंदिर में एकत्र होकर मां कालिका की पूजा अर्चना कर कालिका मैया के जयकारे के नारे लगाने लगे.

चौक को पहले की तरह रखने की मांग: वार्डवासियों ने अधिकारियों से कालिका चौक को यथावत रखने की मांग की. पुलिस प्रशासन ने भी अपने बल का प्रयोग करते हुए लोगों को उठाने की कोशिश की. लेकिन कोई भी महिला पुरुष वहां से नहीं उठे, सभी लोग डटे रहे. काफी बहस बाजी के बाद निगम अफसर, एसडीएम का आश्वासन मिला. कोई भी कार्य निगम में नहीं किया जाएगा और आगे कालिका चौक की प्रक्रिया किया जायेगा. उसके बाद ही लोग शांत हुए.

यह भी पढ़ें: Dhamtari news update: किसने बना दी ये सड़क निगम को पता नहीं, विधानसभा में भी पहुंच चुका मामला


नामकरण अनुचित: वार्डवासियों का कहना है कि "वार्ड में मां कालिका का प्रभाव है. लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. निगम ने बिना किसी सूचना और बैठक बुलाये बिना ही नामकरण कर दिया है जो अनुचित है." वहीं निगम प्रशासन ने वार्डवासियों के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई की बात की है.

धमतरी: धमतरी एसडीएम, डीएसपी और निगम के अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों की काफी देर तक बहस हुई. फिर आखिर में समस्या का चर्चा से हल निकालने के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटने पर राजी हुए.

सामान्य सभा में ही किया जा सकता प्रस्ताव निरस्त: लोग चौक को कालिका माता के नाम पर रखना चाहते हैं. लेकिन निगम की सामान्य सभा में इसका नाम किसी अन्य के नाम पर कर दिया है. इसी के विरोध में वॉर्ड के लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस मामले में निगम कमिश्नर ने बताया कि "जो प्रस्ताव सामान्य सभा में पास होता है. वो निरस्त भी सामान्य सभा में ही किया जा सकता है."


वार्डवासियों का चक्काजाम: धमतरी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, महंत घासीदास वार्ड, मकेश्वर वार्ड में कालिका चौक के नामकरण को लेकर वार्ड के लोग सड़क पर उतर गए हैं. उन्होंने नगर निगम के विरुद्ध एक दिन पहले चक्काजाम का अल्टीमेटम दिया था. वार्ड के लोगों की उनकी जनभावना का कोई ख्याल नहीं रखे जाने को देखते हुए. तीनों वार्ड के लोगों ने चक्का जाम किया. सभी लोग कालिका मंदिर में एकत्र होकर मां कालिका की पूजा अर्चना कर कालिका मैया के जयकारे के नारे लगाने लगे.

चौक को पहले की तरह रखने की मांग: वार्डवासियों ने अधिकारियों से कालिका चौक को यथावत रखने की मांग की. पुलिस प्रशासन ने भी अपने बल का प्रयोग करते हुए लोगों को उठाने की कोशिश की. लेकिन कोई भी महिला पुरुष वहां से नहीं उठे, सभी लोग डटे रहे. काफी बहस बाजी के बाद निगम अफसर, एसडीएम का आश्वासन मिला. कोई भी कार्य निगम में नहीं किया जाएगा और आगे कालिका चौक की प्रक्रिया किया जायेगा. उसके बाद ही लोग शांत हुए.

यह भी पढ़ें: Dhamtari news update: किसने बना दी ये सड़क निगम को पता नहीं, विधानसभा में भी पहुंच चुका मामला


नामकरण अनुचित: वार्डवासियों का कहना है कि "वार्ड में मां कालिका का प्रभाव है. लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. निगम ने बिना किसी सूचना और बैठक बुलाये बिना ही नामकरण कर दिया है जो अनुचित है." वहीं निगम प्रशासन ने वार्डवासियों के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई की बात की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.