धमतरी: छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिले वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं. आलम ये है कि टीके की कमी के कारण कई वैक्सीनेशन सेंटरों में ताले जड़े हैं. इस बीच प्रदेश में वैक्सीन को लेकर सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. टीके की कमी के मुद्दे पर एक बार फिर महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू (Mahasamund Lok Sabha MP Chunilal Sahu) ने राज्य सरकार को घेरा और उनपर कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है.
18 के अधिक आयु वर्ग वालों के टीकाकरण में शुरुआत से अव्यवस्था नजर आ रही है. पहले टीकाकरण केंद्रों में जाकर पंजीयन जरूरी किया गया. भीड़ बढ़ी तो सीजी टीका पोर्टल के जरिए पंजीयन की व्यवस्था बनाई गई, लेकिन जल्द ही इसमें भी शिकायतें शुरू हो गईं. हालांकि अब फिर से केंद्रों में ही जाकर पंजीयन की व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन इन सेंटरों में अभी भी टीके की कमी है.\
सिलगेर गोलीकांड: ग्राउंड जीरो नहीं तक नहीं पहुंच पाई भूपेश सरकार की जांच टीम
राज्य में 5 लाख से ज्यादा वैक्सीन हुए खराब
सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ से जब वैक्सीन दिया गया तो यहां राज्य सरकार ने वैक्सीन को लेकर काफी दुष्प्रचार किया. नतीजन 5 लाख से ज्यादा वैक्सीन खराब हो गए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी राज्यों में निरंतर वैक्सीन भेजी जा रही है और कम्पनियों में भी बड़े पैमाने पर वैक्सीन के डोज बनाए जा रहे हैं. हालांकि परिस्थितियां गंभीर है इसलिए धीरे-धीरे डोज भी बढ़ाया जा रहा है. आने वाले दिनों में कहीं कोई दिक्कत की स्थिति नहीं होगी.
पीसीसी चीफ का बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला, कहा- लोगों की जेब में डाका डाल रही है मोदी सरकार
बहरहाल वैक्सीन की कमी और बर्बादी को लेकर राज्य और केंद्र सरकार आमने-सामने है. जबकि वैक्सीन पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं होने के चलते टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं.