धमतरी: प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है. बढ़ते मामले को देखते हुए जिले में पहले धारा-144 लागू किया गया था. इसके बावजूद हालात नहीं सुधरने पर प्रशासन ने रविवार से 15 दिन का लॉकडाउन जारी कर दिया है. लॉकडाउन के पहले दिन 255 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई. जिले में अबतक 11 हजार 557 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. वहीं 171 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. 9 हजार मरीज रिकवर होकर घर लौट चुके हैं. अभी 2391 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
जिले में बनाए गए 3 कोविड अस्पताल
जिले में 3 कोविड अस्पताल बनाए गए हैं. इसमें पहला आईएलआई धमतरी 40 बिस्तर का है. जिनमें 36 मरीज भर्ती हैं. वही 4 बिस्तर खाली है. इसी तरह दूसरा कोविड केयर सेंटर नगरी में है, जहां 50 बेड हैं. इनमें 12 कोविड मरीज भर्ती हैं. वहीं 38 बेड खाली है. तीसरा कोविड केयर सेंटर कुरूद में 50 बेड का है. यहां फिलहाल 12 मरीज भर्ती हैं. वही 38 बिस्तर खाली है.
धमतरी शहर के 6 वार्ड और जिले के दो गांव कंटेनमेंट जोन घोषित
शहर के 6 वार्ड और जिले के दो गांवों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. यहां प्रशासन ने बैरिकेड्स लगा दिया है. इनमें शहर के हटकेश्वर वार्ड, विवेकानंद वार्ड, गोकुलपुर वार्ड, मराठा पारा वार्ड और अंबेडकर वार्ड सहित सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड शामिल है. साथ ही यहां प्रतिबंधात्मक आदेश जारी भी किया गया है. वहीं इन क्षेत्रों में बैरिकेड्स लगाकर राजस्व अमले के साथ पुलिस व्यवस्था और पेट्रोलिंग भी कर रही है.
शादी समारोह में होना चाहते हैं शामिल तो पढ़ लें ये खबर
इमरजेंसी सेवाओं पर रोक नहीं
जिले में लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को ही चालू रखने के निर्देश हैं. अस्पताल, जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति, स्वच्छता सेवा, आकस्मिक परिवहन सेवा चालू रहेगी. वहीं आवश्यक वस्तुओं और फैक्ट्री उत्पादक उत्पादित वस्तुओं का परिवहन प्रतिबंध से मुक्त है. मेडिकल स्टोर और पेट्रोल पंप 24 घंटे चालू रखने के निर्देश हैं. गैस डिलीवरी सेवाएं सुबह 10 बजे से 4 बजे के हीच संचालित की जाएगी. इसके अलावा किराना एवं जनरल स्टोर, मिल्क पार्लर, सब्जी- फल की दुकानें लॉकडाउन के अवधि में सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक खुली रहेंगी. अनाज मंडी, सब्जी मंडी, फल मंडी सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुली रहेगी. वहीं पशु आहार से संबंधित दुकानें, कृषि से संबंधित दुकानें सुबह 8 से 10 बजे सुबह तक खुले रहेंगे. इसके अलावा बैंकिंग सेवा 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चालू रहेगी.
छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR जांच होगी जरूरी
1 लाख 19 हजार लोगों को हो चुका है वैक्सीनेशन
जिले में दवाइयों की स्थिति बेहतर है. सभी मेडिकल संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों का स्टॉक है. जिले में अबतक 1 लाख 19 हजार 573 लोगों को कोविड टीका लग चुका है. वहीं जिले में पर्याप्त मात्रा में कोविड वैक्सीन उपलब्ध होने की बात स्वास्थ्य विभाग कह रही है. नगर निगम क्षेत्र में श्मशान घाट की संख्या कुल 4 हैं. ये सोरिद वार्ड, हटकेशर वार्ड, दानिटोला वार्ड में स्थित हैं.