धमतरी: पूरा देश कोरोना संक्रमण की चपेट में है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना से हालात खराब है. लेकिन इन सबके बीच ढाल बनकर समाज के कुछ लोग खड़े हुए हैं. जो मानव सेवा ही नहीं बल्कि मरीजों को बीमारी से लड़कर जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. धमतरी के जैन समाज की ओर से आइसोलेशन सेंटर चलाया जा रहा है. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है.
जनप्रतिनिधि भी कोरोना मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. रविवार को धमतरी विधायक रंजना साहू सिहावा चौक स्थित जैन स्थानक भवन पहुंची. उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए अपने हाथों से भोजन बनाया. इतना ही नहीं उन्होंने करीब 2 घंटे तक जमीन पर बैठकर रोटी भी बेली. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों का हालचाल जाना. इस दौरान जैन समाज के सदस्य सहित पार्षद नरेंद्र रोहरा भी मौजूद रहे.
डेंटिस्ट से जानिए ब्लैक फंगस कितना खतरनाक, कैसे रहें सुरक्षित ?
जैन समाज कर रहा आइसोलेशन सेंटर का संचालन
जैन स्थानक भवन में जैन समाज ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया है. जहां पर वर्तमान में 22 लोगों का इलाज चल रहा है. समाज के लोगों ने बताया कि अब तक 79 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. समाज की ओर से रोजाना यहां निशुल्क भोजन, सुबह-शाम काढ़ा, हल्दी दूध मरीजों को दिया जा रहा है. इसके साथ ही मरीजों को व्यायाम और जुंबा डांस भी करवाया जाता है.