धमतरी/कुरुद: मंगलवार को काॅलेज जा रही छात्रा को भखारा में एक ट्रक ने ठोकर मार दी थी.इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई थी. जिसे लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सिहाद के पास चक्काजाम कर दिया. दूसरी ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ग्राम कोलियारी पहुंचकर मृतक छात्रा के परिजनों से मिले. उन्होंने संवेदना प्रकट की. साथ ही घायल छात्रा नीलम साहू के परिवार वाले से भी मुलाकात की.
कोलियारी निवासी छात्रा अरुणा साहू,नीलम साहू,लेखनी साहू और ग्राम कोसमर्रा निवासी तनुजा सेन सिहाद कॉलेज जा रही थी. इसी दौरान सिहाद मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने छात्राओं को ठोकर मार दी.हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया.अस्पताल ले जाने पर जांच के बाद डॉक्टर ने अरुणा साहू को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायल छात्राओं का इलाज चल रहा है.
रफ्तार का कहरः ट्रक की चपेट में आई छात्रा की मौत, दो घायल
बाइपास सड़क की मांग
कॉलेज के विद्यार्थियों ने मुवावजा सहित बाइपास सड़क का निर्माण की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया. जिसकी वजह से घंटों तक आवाजाही बाधित रही. इधर सूचना के बाद प्रशासन की टीम घटनास्थल पहुंची.लोगों को समझा कर चक्काजाम खत्म कराया. उन्होंने जल्द ही बाइपास सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है