धमतरी: धमतरी में महंगा शौक पालने वाला नाबालिग को पुलिस की गिरफ्त में (Minor thief in custody in Dhamtari)हैं. दरअसल, चोरी का मास्टरमाइंड नाबालिग अपने शौक पूरे करने के लिए एयर गन, पिस्टल और इलेक्ट्रिक आरी का चोरी किया था. चोरी किये गये नगद रकम से उसने बाइक भी खरीद लिया. फिलहाल धमतरी कोतवाली पुलिस और सायबर टीम ने चोरी के सामान को रखने में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही सभी चोरी के सामानों को भी जब्त कर लिया है.
महंगे शौक के लिए चोरी: पुलिस की मानें तो धमतरी रिसाईपारा निवासी प्रार्थी प्रदीप कुमार मार्टिन के घर से लगा गोदाम है. जहां से किसी ने उनके घर का ताला तोड़कर घर व गोदाम में रखे एयर पिस्टल, एसडीबी लोहे की पाईप 177 बोर, एयर पिस्टल एचडब्लू पाईप 177 बोर, एयर रिवाल्वर पाईप 177 बोर, नेशनल 35 एयर रायफल पाईप 177 बोर के साथ गोदाम में रखे पेट्रोल चैन, इलेक्ट्रीक चैन, कैमरा स्टैण्ड, शूटिंग ग्लासेट, चश्मा एवं नगदी रकम 60,000 रुपये चोरी कर लिए. चोर ने तकरीबन 92,500 हजार रुपया का माल गायब कर दिया था. जिसकी रिपोर्ट दर्ज करायी गई.
यह भी पढ़ें: कवर्धा में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, ऐसे देते थे बाइक चोरी की वारदात को अंजाम
धमतरी में नाबालिग चोर हिरासत में: पुलिस ने मामले के आरोपी प्रवीण कुमार जार्ज, रोहित लाल कटकवार और किशोर रिगरी के साथ एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. जिससे पता चलता है कि आरोपी नाबालिग अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी किया करता था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.