धमतरी: छत्तीसगढ़ में बेटियों के खिलाफ क्राइम का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. सुकमा में 25 जुलाई को पोटाकेबिन की एक छात्रा से रेप हुआ था. उसके बाद अब धमतरी में 6 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से साहू समाज में भारी गुस्सा है. साहू समाज ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. इस संबंध में एक ज्ञापन धमतरी एसपी को भी दिया गया है. साहू समाज ने कहा कि इस घिनौने करतूत की सजा फांसी से कम नहीं हो सकती.
इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना: इस घटना को लेकर इंसानियत शर्मसार हुई है. साहू समाज ने पुलिस पर इस मामले में ढिलाई बरतने का भी आरोप लगाया है. मामला कुरुद का है. यहां शनिवार को घर के बाहर खेल रही एक बच्ची को युवक फुसलाकर अपने घर में ले गया. फिर उसने वहां पर रेप की वारदात को अंजाम दिया. कुरुद पुलिस ने शिकायत के दूसरे दिन ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
साहू समाज ने किया विरोध प्रदर्शन: रेप के इस केस में साहू समाज ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साहू समाज ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया और एसपी ऑफिस में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. साहू समाज ने आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा देने की मांग की और ज्ञापन सौंपा है.
कुरूद में जो घटना हुई है. उसमें आरोपी गिरफ्तार तो जरूर हुआ है लेकिन हमें पुलिस की कार्रवाई पर संदेह है. आरोपी पर ज्यादा से ज्यादा धारा लगाकर कोर्ट में चालान जल्दी पेश किया जाए और साहू समाज मांग करती है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए. -अवनेंद्र साहू, जिलाध्यक्ष, साहू समाज
पुलिस की जांच में यह पता चला है कि आरोपी ने चॉकलेट दिलाने का लालच देकर उसे अपने घर ले जाने का काम किया था. फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. -प्रशांत ठाकुर, एसपी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा है. अब देखना होगा कि इस मामले में कब आरोपी को सजा होती है.