धमतरी : स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम (Minister Premsai singh tekaam ) मंगलवार को श्रृंगि ऋ़षि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में नवनिर्मित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंन्दी माध्यम विद्यालय भवन का अवलोकन किया.मंत्री ने विषयवार क्लास रूम, प्रयोगशाला, स्टाफ कक्ष, खेल परिसर भी देखा.शिक्षा मंत्री ने स्कूल भवन की सराहना की.वहीं कलेक्टर को निर्देश किया कि इसका लाभ आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिलना चाहिए.ताकि वे अपना भविष्य संवार (system of government school of Dhamtari ) सके.
ये भी पढ़ें- Dhamtari latest news : स्कूल की भूल से बिगड़ा सामाजिक माहौल, पुलिस में शिकायत दर्ज
स्कूल शिक्षामंत्री ने इन स्कूलों में व्यवस्थाओं के लिए संतुष्टि जाहिर की.उन्होंने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में अंग्रेजी के साथ हिन्दी में भी पढ़ाई होगी.