धमतरी: प्रदेश कैबिनेट में आबकारी मंत्री कवासी लखमा आज धमतरी जिले के दौरे पर रहेंगे. कवासी लखमा यहां आयोजित होने वाले जिला स्तरीय अल्पसंख्यक सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसके पहले मंत्री कवासी दोपहर करीब 2.50 रेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे. इसके अलावा अग्रसेन भवन में मंत्री जैन धर्म के आचार्य महाश्रवण का आशीर्वाद भी लेंगे.
महेंद्र छाबड़ा भी आएंगे धमतरी
बुधवार को राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा का भी धमतरी आगमन होगा. आयोग के अध्यक्ष कलेक्ट्रोरेट में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद वे अल्पसंख्यक सेमिनार में भी शामिल होंगे.
बस्तर: भूमकाल दिवस समारोह में शामिल होंगी राज्यपाल अनुसुइया उइके
अध्यक्ष बनने के बाद पहला दौरा
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद महेंद्र छाबड़ा का पहली बार धमतरी आगमन हो रहा है. इसलिए महेंद्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते है.