ETV Bharat / state

धमतरी में दो दिनों में हुई सबसे ज्यादा धान खरीदी, जानिए क्या कहते हैं जिला खाद्य अधिकारी - जिला खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम

Chhattisgarh Dhan Tihar: छत्तीसगढ़ में धान तिहार की शुरुआत हो चुकी है. इस बीच प्रदेश में अव्वल धान खरीदी वाले जिले धमतरी में पिछले दो दिनों में सबसे अधिक धान खरीदी हुई.

Maximum paddy purchase in Dhamtari
धमतरी में सबसे अधिक धान खरीदी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2023, 7:58 PM IST

छत्तीसगढ़ में धान तिहार

धमतरी: छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान तिहार की शुरुआत हो चुकी है. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि पहले दिन कई धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी नहीं की गई. इस बीच धान खरीदी के दूसरे दिन धमतरी जिला पूरे छत्तीसगढ़ में अव्वल रहा. जिले के 100 केंद्रों में कुल 88 हजार 261 क्विंटल धान खरीदा गया. जो कि प्रदेश में सबसे अधिक है.

जिले में दो अधिक धान खरीदी केन्द्र खुले: दरअसल, इस बार धान खरीदी बायोमेट्रिक सिस्टम से की जा रही है. वहीं, धमतरी जिले में दो नए केंद्र बनाए गए हैं. यहां 1 लाख 24 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया है. इसके अलावा धान की तस्करी की आशंका को लेकर ओडिशा राज्य की सीमा पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. ताकि गलत तरीके से क्षेत्र का धान न बिके. वहीं, धमतरी के नगरी सिहावा इलाके में खराब बारिश और हाथियों के कारण धान की उपज कम हुई है. यही कारण है कि इन क्षेत्रों में कम धान खरीदी की आशंका जताई जा रही है.

क्या कहते हैं जिला खाद्य अधिकारी: धमतरी में धान खरीदी को लेकर जिला खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम ने बताया कि, "जिले में 100 उपार्जन केंद्र तैयार किए गए हैं. अभी तक 1 लाख 24 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया है. 1 और 2 नवंबर को 2706 किसानों ने धान बेचा है, जिसकी राशि 18 करोड़ 7 लाख 290 रुपये बताए जा रहे हैं. अब तक 88 हजार 261 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है. 1 नवंबर को 6 केंद्रों में धान खरीदी नहीं हो पाई है.प्रदेश में धान खरीदी में धमतरी अव्वल है. धमतरी में सबसे ज्यादा टोकन काटे गए हैं. अच्छी बात यह है कि किसानों ने ऑनलाइन टोकन ज्यादा प्राप्त किए हैं."

Dhan Tihar in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में धान तिहार, सरगुजा में धान खरीदी के पहले दिन नहीं हुई बोहनी, पसरा रहा सन्नाटा
सरोज पांडे का बघेल सरकार पर प्रहार, धान खरीदी पर झूठ बोल रहे बघेल
बलरामपुर में धान खरीदी के पहले दिन का हाल, किसानों के हाथ लगी मायूसी

इन क्षेत्रों में धान खरीदी हो सकती है कम: पिछले दिनों बारिश की वजह से नगरी और सिहावा इलाके में धान की उपज प्रभावित हुई है. इन क्षेत्रों में धान खरीदी में कमी आई है. इसका मूल कारण कम बारिश तो है ही साथ ही हाथियों ने भी इन क्षेत्रों में धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. बता दें कि ओडिशा धमतरी सीमा से सटा है. अक्सर धान तस्करी की शिकायत यहां मिलती है. प्रशासन की ओर से यहां चेक पोस्ट के माध्यम से नजर रखी जा रही है. साथ ही इस बार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में धान तिहार

धमतरी: छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान तिहार की शुरुआत हो चुकी है. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि पहले दिन कई धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी नहीं की गई. इस बीच धान खरीदी के दूसरे दिन धमतरी जिला पूरे छत्तीसगढ़ में अव्वल रहा. जिले के 100 केंद्रों में कुल 88 हजार 261 क्विंटल धान खरीदा गया. जो कि प्रदेश में सबसे अधिक है.

जिले में दो अधिक धान खरीदी केन्द्र खुले: दरअसल, इस बार धान खरीदी बायोमेट्रिक सिस्टम से की जा रही है. वहीं, धमतरी जिले में दो नए केंद्र बनाए गए हैं. यहां 1 लाख 24 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया है. इसके अलावा धान की तस्करी की आशंका को लेकर ओडिशा राज्य की सीमा पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. ताकि गलत तरीके से क्षेत्र का धान न बिके. वहीं, धमतरी के नगरी सिहावा इलाके में खराब बारिश और हाथियों के कारण धान की उपज कम हुई है. यही कारण है कि इन क्षेत्रों में कम धान खरीदी की आशंका जताई जा रही है.

क्या कहते हैं जिला खाद्य अधिकारी: धमतरी में धान खरीदी को लेकर जिला खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम ने बताया कि, "जिले में 100 उपार्जन केंद्र तैयार किए गए हैं. अभी तक 1 लाख 24 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया है. 1 और 2 नवंबर को 2706 किसानों ने धान बेचा है, जिसकी राशि 18 करोड़ 7 लाख 290 रुपये बताए जा रहे हैं. अब तक 88 हजार 261 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है. 1 नवंबर को 6 केंद्रों में धान खरीदी नहीं हो पाई है.प्रदेश में धान खरीदी में धमतरी अव्वल है. धमतरी में सबसे ज्यादा टोकन काटे गए हैं. अच्छी बात यह है कि किसानों ने ऑनलाइन टोकन ज्यादा प्राप्त किए हैं."

Dhan Tihar in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में धान तिहार, सरगुजा में धान खरीदी के पहले दिन नहीं हुई बोहनी, पसरा रहा सन्नाटा
सरोज पांडे का बघेल सरकार पर प्रहार, धान खरीदी पर झूठ बोल रहे बघेल
बलरामपुर में धान खरीदी के पहले दिन का हाल, किसानों के हाथ लगी मायूसी

इन क्षेत्रों में धान खरीदी हो सकती है कम: पिछले दिनों बारिश की वजह से नगरी और सिहावा इलाके में धान की उपज प्रभावित हुई है. इन क्षेत्रों में धान खरीदी में कमी आई है. इसका मूल कारण कम बारिश तो है ही साथ ही हाथियों ने भी इन क्षेत्रों में धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. बता दें कि ओडिशा धमतरी सीमा से सटा है. अक्सर धान तस्करी की शिकायत यहां मिलती है. प्रशासन की ओर से यहां चेक पोस्ट के माध्यम से नजर रखी जा रही है. साथ ही इस बार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.