ETV Bharat / state

धमतरी में लव का द एंड, शक में प्रेमी ने प्रेमिका का किया मर्डर - शादीशुदा प्रेमी ने शक के चलते प्रेमिका को मारा

dhamtari crime news धमतरी में शादीशुदा प्रेमी ने शक के चलते अपनी प्रेमिका की विवाद के बाद डंडे से पीटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. जसके बाद उसे जेल भेजने की तैयारी है. जानकारी के अनुसार मृतिका मगरलोड के तहसील ऑफिस के सामने चाय का ठेला लगाती थी. जिस पर खिसोरा के रहने वाले आरोपी शत्रुघ्न लाल साहू ने शक के चलते पर डंडे से प्राणघातक हमला बोल दिया. आसपास के लोगों ने लहूलुहान हालत में मृतिका रेशमी साहू को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मगरलोड पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कारवाई की जा रही है. Married lover killed girlfriend

married lover killed girlfriend due to suspicion
शादीशुदा प्रेमी ने शक के चलते प्रेमिका को मारा
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 8:39 PM IST

शादीशुदा प्रेमी ने शक के चलते प्रेमिका को मारा

धमतरी: dhamtari crime news मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता तारेन्द्र कुमार साहू ने मगरलोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया. उसने बताया कि वह सोमवार की शाम मोटर सायकल से मगरलोड से सिंगपुर की ओर घूमने जा रहा था. तभी रेशमी चाय ठेला के पास भीड लगी हुई थी. जब पास जाकर देखा तो रेशमी साहू लहुलुहान हालत मे पडी हुई थी. रेशमी के सिर में गंभीर चोट के निशान थे. जिसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल मगरलोड ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रेशमी साहू को मृत घोषित कर दिया. प्रेम प्रसंग मे शक के चलते आरोपी शत्रुघ्न साहू ने रेशमी साहू को किसी ठोस वस्तु से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी. इस संदेह पर थाना मगरलोड में अपराध दर्ज किया गया है. Married lover killed girlfriend

यह भी पढ़ें: dhamatri crime news: मकई तालाब में शव मिलने से हड़कंप

आरोपी पर त्वरित कारवाई: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने त्वरित कारवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद थाना प्रभारी ने आरोपी शत्रुहन साहू को उसके निवास स्थान ग्राम खिसोरा से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया. जिस पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि "मृतिका से पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग था. मृतिका रेशमी साहू का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध होने की बात पता चली. जिसके बाद विवाद हुआ. जसके बाद आवेश मे आकर डंडे से प्राणघातक वारकर हत्या कर दिया." पुलिस ने निशानदेही पर 1 नग लकड़ी का डण्डा और परिवहन में प्रयुक्त एक बाइक जब्त किया है. end of love in Dhamtari

शादीशुदा प्रेमी ने शक के चलते प्रेमिका को मारा

धमतरी: dhamtari crime news मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता तारेन्द्र कुमार साहू ने मगरलोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया. उसने बताया कि वह सोमवार की शाम मोटर सायकल से मगरलोड से सिंगपुर की ओर घूमने जा रहा था. तभी रेशमी चाय ठेला के पास भीड लगी हुई थी. जब पास जाकर देखा तो रेशमी साहू लहुलुहान हालत मे पडी हुई थी. रेशमी के सिर में गंभीर चोट के निशान थे. जिसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल मगरलोड ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रेशमी साहू को मृत घोषित कर दिया. प्रेम प्रसंग मे शक के चलते आरोपी शत्रुघ्न साहू ने रेशमी साहू को किसी ठोस वस्तु से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी. इस संदेह पर थाना मगरलोड में अपराध दर्ज किया गया है. Married lover killed girlfriend

यह भी पढ़ें: dhamatri crime news: मकई तालाब में शव मिलने से हड़कंप

आरोपी पर त्वरित कारवाई: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने त्वरित कारवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद थाना प्रभारी ने आरोपी शत्रुहन साहू को उसके निवास स्थान ग्राम खिसोरा से हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया. जिस पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि "मृतिका से पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग था. मृतिका रेशमी साहू का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध होने की बात पता चली. जिसके बाद विवाद हुआ. जसके बाद आवेश मे आकर डंडे से प्राणघातक वारकर हत्या कर दिया." पुलिस ने निशानदेही पर 1 नग लकड़ी का डण्डा और परिवहन में प्रयुक्त एक बाइक जब्त किया है. end of love in Dhamtari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.