ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित हैं धमतरी के 10 हजार से ज्यादा किसान - problem of farmers of Dhamtari

किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है, लेकिन धमतरी के कई किसानों को इसका लाभ मिल ही नहीं पा रहा है. वहीं योजना से वंचित अधिकांश किसानों ने कई बार फॉर्म जमा कराया और सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी लगाए, लेकिन जानकारी के अभाव में किसानों को अभी भी भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है.

Many farmers of Dhamtari are not getting the benefit of pm Kisan Samman Nidhi
पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित है धमतरी के कई किसान
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 6:11 PM IST

धमतरी: केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इसके तहत एक साल में अलग-अलग किस्तों के जरिए किसानों के खातों में 6 हजार जमा कराए जा रहे हैं, लेकिन इन दिनों धमतरी जिले के कई किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कोरोना काल में किसानों को इस योजना से बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन सरकारी सिस्टम की लापरवाही के कारण किसानों को इसके लिए अब भटकना पड़ रहा है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित हैं धमतरी के 10 हजार से ज्यादा किसान

दरअसल, धमतरी जिले में इस योजना के लिए तकरीबन 1 लाख 2 हजार किसानों का पंजीयन किया गया था. वहीं इन सभी किसानों को लाभ देने का लक्ष्य भी रखा गया है, लेकिन विडंबना है कि अबतक जिले में 92 हजार किसानों को ही इसका लाभ दिया गया है. योजना से वंचित अधिकांश किसानों ने कई बार फॉर्म जमा कराया और सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी लगाए, लेकिन जानकारी के अभाव में किसानों को अभी भी भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है. इतना करने के बाद भी उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

Many farmers of Dhamtari are not getting the benefit of pm Kisan Samman Nidhi
किसान सम्मान निधि से वंचित हैं किसान

जमीन के दस्तावेजों का सत्यापन करते समय सामने आई थी कई त्रुटी

बताया जा रहा है कि यह योजना पहले भू-अभिलेख शाखा और राजस्व विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा था. जिसके तहत पटवारी जमीन के दस्तावेजों का सत्यापन करते थे, लेकिन इस दौरान कई त्रुटियां सामने आई. इस वजह से किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाया. अब योजना कृषि विभाग को दिया गया है. वहीं कृषि विभाग इन त्रुटियों को ठीक कर किसानों को लाभ दिलाने की बात कह रहा है. बहरहाल कई खामियों की वजह से किसानों को इस योजना का लाभ पहुंचाने में दिक्कतें आ रही है. वहीं योजना का लाभ नहीं मिलने से किसान काफी मायूस हैं.

पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा, बिचौलिए उठा रहे फायदा

क्या है योजना

केंद्र सरकार की यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की ओर एक कदम है. इसके तहत देश के करोड़ों किसानों ने अपना पंजीयन कराया है. इस स्कीम के तहत पंजीकृत किसानों के खाते में केंद्र सरकार सालाना 6 हजार रुपए देती है.

पढ़ें: किसानों को नहीं मिल रही पीएम किसान सम्मान निधि, फर्जी किसान हो रहे मालामाल

गौरतलब है कि यह योजना 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच की गई थी. पहले यह योजना सिर्फ उन किसानों के लिए थी, जो दो हेक्टेयर या उससे कम जमीन के मालिक थे, लेकिन मई 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही यह योजना सभी किसानों के लिए खोल दी गई थी. अंतरिम बजट में सरकार ने इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.

धमतरी: केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है. इसके तहत एक साल में अलग-अलग किस्तों के जरिए किसानों के खातों में 6 हजार जमा कराए जा रहे हैं, लेकिन इन दिनों धमतरी जिले के कई किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कोरोना काल में किसानों को इस योजना से बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन सरकारी सिस्टम की लापरवाही के कारण किसानों को इसके लिए अब भटकना पड़ रहा है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित हैं धमतरी के 10 हजार से ज्यादा किसान

दरअसल, धमतरी जिले में इस योजना के लिए तकरीबन 1 लाख 2 हजार किसानों का पंजीयन किया गया था. वहीं इन सभी किसानों को लाभ देने का लक्ष्य भी रखा गया है, लेकिन विडंबना है कि अबतक जिले में 92 हजार किसानों को ही इसका लाभ दिया गया है. योजना से वंचित अधिकांश किसानों ने कई बार फॉर्म जमा कराया और सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी लगाए, लेकिन जानकारी के अभाव में किसानों को अभी भी भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है. इतना करने के बाद भी उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.

Many farmers of Dhamtari are not getting the benefit of pm Kisan Samman Nidhi
किसान सम्मान निधि से वंचित हैं किसान

जमीन के दस्तावेजों का सत्यापन करते समय सामने आई थी कई त्रुटी

बताया जा रहा है कि यह योजना पहले भू-अभिलेख शाखा और राजस्व विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा था. जिसके तहत पटवारी जमीन के दस्तावेजों का सत्यापन करते थे, लेकिन इस दौरान कई त्रुटियां सामने आई. इस वजह से किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाया. अब योजना कृषि विभाग को दिया गया है. वहीं कृषि विभाग इन त्रुटियों को ठीक कर किसानों को लाभ दिलाने की बात कह रहा है. बहरहाल कई खामियों की वजह से किसानों को इस योजना का लाभ पहुंचाने में दिक्कतें आ रही है. वहीं योजना का लाभ नहीं मिलने से किसान काफी मायूस हैं.

पढ़ें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा, बिचौलिए उठा रहे फायदा

क्या है योजना

केंद्र सरकार की यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की ओर एक कदम है. इसके तहत देश के करोड़ों किसानों ने अपना पंजीयन कराया है. इस स्कीम के तहत पंजीकृत किसानों के खाते में केंद्र सरकार सालाना 6 हजार रुपए देती है.

पढ़ें: किसानों को नहीं मिल रही पीएम किसान सम्मान निधि, फर्जी किसान हो रहे मालामाल

गौरतलब है कि यह योजना 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लांच की गई थी. पहले यह योजना सिर्फ उन किसानों के लिए थी, जो दो हेक्टेयर या उससे कम जमीन के मालिक थे, लेकिन मई 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही यह योजना सभी किसानों के लिए खोल दी गई थी. अंतरिम बजट में सरकार ने इसके लिए 20,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.

Last Updated : Sep 8, 2020, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.