धमतरी: शहर की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए व्यापारियों और प्रशासन ने अपने स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. लेकिन प्रशासन की ओर से चौक चौराहों में लाए गए सीसीटीवी कैमरा (Cctv camera) और व्यापारियों की ओर से अपने संस्थान के अंदर-बाहर लगाए गए अधिकतर कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में व्यवस्था पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. (Security system of dhamtri)
ज्यादातर सीसीटीवी कैमरों की हालत बद्दतर
जिला प्रशासन की ओर से चौक-चौराहों पर लगाए गए ज्यादातर सीसीटीवी कैमरों की हालत बद्दतर है. कैमरों को मेंटेनेंस की जरूरत है. कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि फिलहाल सीसीटीवी कैमरों के सुधार के लिए पहल की गई है. कैमरों की जांच की जा रही है. साथ ही सर्वे भी कराया जा रहा है.
व्यापारियों को जागरूकता की जरूरत
शहर के व्यापारियों ने कुछ साल पहले निर्णय लेकर अपने प्रतिष्ठानों में कैमरे लगाए थे. लेकिन आज ज्यादातर कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. इसके अलावा व्यापारी रात को कैमरे बंद कर रहे हैं. ऐसे में व्यापारियों को जागरूकता की जरूरत है. सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा में अहम भूमिका अदा करते हैं. शहर में निजी और प्रशासन की ओर से लगभग 5 हजार से ज्यादा घर और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं.
कैट इकाई के अध्यक्ष महेश रोहरा ने भी इस पर तत्काल संज्ञान में लेने की बात कही है. साथ ही सभी व्यापारियों को सीसीटीवी सुधरवाने के लिए संदेश भेजने की बात भी कही है.
पुलिस ने व्यापारियों से की अपील
कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल का कहना है कि शहर में सरकारी तौर पर जो सीसीटीवी कैमरे लगे है उन्हें सुधरवाने का काम चल रहा है. जिन व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में कैमरे लगाए हैं, वे बंद है या चालू उसका सर्वे करवाया जा रहा है. जिनमें पाया गया कि अधिकांश कैमरे ख़राब हैं. ज्यादातर व्यापारी शॉट सर्किट की डर से कैमरे बंद कर देते हैं. उन्होंने व्यापारियों से 24 घंटे सीसीटीवी चालू रखने की अपील की है.
सीसीटीवी कैमरों से हुए थे कई मामलों के खुलासे
सीसीटीवी कैमरों से पुलिस ने कई घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों को हवालात तक पहुंचाया है. सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने कई केस को हल किए हैं. धमतरी पुलिस ने बस स्टैंड सहित अन्य जगहों से फुटेज खंगालकर अंतराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया था. इन चोरों ने लगभग 20 लाख के मोबाइल की चोरी की थी. पुलिस ने कैमरों की मदद से अपराधियों को पकड़ा था.
- ऑटो चालक की सरेआम हत्या के मामले में पुलिस ने CCTV में कैद तस्वीर के जरिए आरोपी को गिरफ्तार किया था. वारदात सितंबर 2019 की है.
- नशे में धुत आरक्षक दीपक माने ने साल 2019 में पेट्रोल पंप से लेकर थाने तक हंगामा मचाया था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.
- अगस्त 2020 में भी पुलिस मोबाइल चोरों की तलाश धमतरी में CCTV में कैद तस्वीरों के आधार पर कर रही थी.