धमतरी: जिले के नगर पंचायत मगरलोड में शासकीय जमीन पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की गई है. राजस्व विभाग, नगर पंचायत और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नगर के विभिन्न वार्डों में अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की है.
पढ़ें- बालोद: शुरू हुई रोका छेका योजना, प्रशासन और जनप्रतिनिधि हुए शामिल
सभी पार्षदों ने मिलकर लिया निर्णय
नगर पंचायत मगरलोड अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू ने बताया कि नगरवासियों की तरफ से नगर में अवैध कब्जा की शिकायत लगातार मिल रही थी. बैठक में सभी पार्षदों ने निर्णय लिया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जिसके बाद इस मामले को प्रशासन को सौंप दिया और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई और कार्रवाई आगे भी जारी रहने की बात कही.
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
शासकीय जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा तथा निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा. पूरे मामले की जांच करने के लिए तहसीलदार को निर्देश दे दिए गए हैं. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.